0

श्री शिवसकल परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे: नर्मदेश्वर महादेव मंदिर वेदवती में कल से अखंड रामचरित मानस पाठ – Bhopal News

वेदवती कालोनी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर ।

भोपाल के अवधपुरी क्षेत्र स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर वेदवती में श्री शिवसकल परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। 21 जनवरी(मंगलवार) से संगीतमय अखंड श्रीरामचरित मानस पाठ का आयोजन शुरू होगा,

.

वेदवती कॉलोनी में बिराजे महादेव।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 22 जनवरी 2024 को वार्ड 60 की वेदवती कालोनी में श्री शिवसकल परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। यह तिथि और भी विशेष है क्योंकि इसी दिन अयोध्या में भगवान राम की बालक रूप की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी संपन्न हुई थी। अब प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर वेदवती कालोनी के रहवासियों ने धूमधाम के साथ धार्मिक आयोजन करने का फैसला किया है। नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में विराजे श्री शिवसकल परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर वेदवती के रहवासियों ने 21 जनवरी सुबह से संगीतमय अखंड श्रीरामचरित मानस पाठ कराने का फैसला किया है। यह मानस पाठ 22 जनवरी को खत्म होगा और इसी दिन हवन, पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

मंदिर में बिराजी मां दुर्गा की प्रतिमा।

मंदिर में बिराजी मां दुर्गा की प्रतिमा।

महापौर और मंत्री होंगे शामिल

कार्यक्रम में इस धार्मिक कार्यक्रम में प्रदेश की पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की मंत्री कृष्णा गौर मंगलवार अखंड मानस पाठ शुरू होने के दिन ही कार्यक्रम में शामिल होंगी। वे वेदवती और आसपास की कॉलोनियों के मंदिर में मौजूद श्रद्धालुजनों से संवाद कर भगवान महादेव, माता दुर्गा, बजरंग बली का आशीर्वाद लेंगी। इसके बाद मानस पाठ समापन के दिन महापौर मालती राय यहां पहुंचेंगी और भगवान का आशीर्वाद लेंगी। दोनों ही नेताओं को पिछले दिनों वेदवती कालोनी की महिलाओं और आयोजकों ने आमंत्रित किया है।

बच्चों के लिए मंदिर परिसर में विकसित होगा पार्क

महापौर मालती राय ने पिछले दिनों कालोनी की मासूम बेटी काव्या मिश्रा के आग्रह पर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मौजूद पार्क को विकसित करने के लिए आश्वस्त किया है। इसी कड़ी में महापौर राय द्वारा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पार्क के लिए सीमेंट की चार बेंच और चार झूले लगवाने के निर्देश दिए हैं। महापौर के फैसले पर कालोनी के रहवासियों अर्चना श्रीवास्तव, स्वाती राजापुरकर, रितु मिश्रा, नीरजा मिश्रा, अंजू अहिरवार, निशा दास, सपना उइके, रविन्द्र श्रीवास्तव, सतीश राजापुरकर, श्रीनिवास शर्मा, कपिल मुनि मिश्रा, जगदीश प्रसाद के अलावा नेहा जैन, शंकर दास समेत सभी रहवासियों ने महापौर का आभार माना है।

#शर #शवसकल #परवर #मरत #परण #परतषठ #क #एक #सल #पर #नरमदशवर #महदव #मदर #वदवत #म #कल #स #अखड #रमचरत #मनस #पठ #Bhopal #News
#शर #शवसकल #परवर #मरत #परण #परतषठ #क #एक #सल #पर #नरमदशवर #महदव #मदर #वदवत #म #कल #स #अखड #रमचरत #मनस #पठ #Bhopal #News

Source link