श्रेयस अय्यर आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए निभाएंगे ये भूमिका, कोच रिकी पोंटिंग का भी मिला साथ – India TV Hindi
श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2024 के विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर इस बार नई जर्सी और नई टीम के साथ नजर आएंगे। साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल जीतने वाले श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। इससे पहले जब श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स में थे, तब रिकी पोंटिंग उनके कोच हुआ करते थे। अब फिर से ये दोनों एक साथ नजर आएंगे। इस बीच आईपीएल का नया सीजन शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी रणनीति के बारे में विस्तार से बातचीत की है।
मोटी रकम खर्च पंजाब किंग्स ने किया है श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल
श्रेयस अय्यर के लिए पंजाब किंग्स ने इस बार काफी मोटी रकम खर्च की है। अगर पंजाब किंग्स की टीम पर नजर डालें तो टीम काफी मजबूत नजर आती है, लेकिन मैच के दिन खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, ये काफी मायने रखता है। पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि वे खुद को नंबर तीन पर स्थापित करना चाहते हैं। हालांकि श्रेयस ने ये भी कहा कि वे ये नहीं कह रहे हैं कि उनकी योजना क्या है, लेकिन तीसरे नंबर को लेकर वे काफी स्पष्ट हैं। यानी कुल मिलाकर माना जाना चाहिए कि श्रेयस अय्यर बार अपनी टीम के लिए आईपीएल में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे।
टीम इंडिया की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं श्रेयस अय्यर
इससे पहले जब श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे थे, तब वे नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे थे और वहां उन्होंने खूब रन भी बनाए। इस बीच भले ही श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके हों, लेकिन भारत की टी20 टीम से काफी लंबे अर्से से बाहर चल रहे हैं। शायद अय्यर की नजर भारत की टी20 टीम में तीसरे नंबर को हथियाने पर है, इसलिए वे आईपीएल से इसकी तैयारी करना चाहते हैं। वे कई बार भारत के लिए तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी करते रहे हैं और उसमें काफी हद तक सफल भी रहे हैं। लेकिन अब अय्यर के सामने नई चुनौती है।
25 मार्च को आईपीएल 2025 का पहला मैच खेलेगी पंजाब की टीम
इस बीच अगर पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग की बात की जाए तो उनका भी समर्थन अय्यर को मिलता हुआ नजर आ रहा है। जब ये दोनों दिल्ली कैपिटल्स के लिए साथ थे, तब भी उनके बीच काफी अच्छे रिश्ते रहे हैं, जिसका जिक्र रिकी पोंटिंग ने अब किया भी है। इन्हीं दोनों की जोड़ी एक बार साल 2020 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक ले जाने में कामयाब भी हुई थी, लेकिन उस साल भी टीम खिताब जीतने से चूक गई थी। आईपीएल का आगाज तो 22 मार्च से हो जाएगा, लेकिन पंजाब किंग्स की टीम अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को खेलेगी, जब अहमदाबाद के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर उसका मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। देखना होगा कि श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की जोड़ी इस बार क्या कमाल दिखाती है।
यह भी पढ़ें
अभी तक नहीं टूटा विराट कोहली का ये कीर्तिमान, क्या इस बार होगा संभव
आईपीएल में केवल 4 ही गेंदबाज कर पाए हैं ये कारनामा, तीन भारतीय भी शामिल
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#शरयस #अययर #आईपएल #म #पजब #कगस #क #लए #नभएग #य #भमक #कच #रक #पटग #क #भ #मल #सथ #India #Hindi