श्रेयस पहला वनडे नहीं खेलने वाले थे: कोहली इंजर्ड हुए तो मौका मिला; अय्यर ने 30 बॉल पर मैच विनिंग फिफ्टी लगाई
नागपुर1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद पर 59 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में मैच विनिंग फिफ्टी लगाने वाले श्रेयस अय्यर मैच ही नहीं खेलने वाले थे। मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स के साथ इंटरव्यू में श्रेयस ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘जैसे ही मुझे रात में पता चला कि मैं खेलने वाला हूं, मैं तुरंत सोने चले गया।’
पहले वनडे में टीम इंडिया विराट कोहली के बिना खेलने उतरी। वे घुटने में इंजरी के कारण मुकाबले से बाहर हो गए, उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को वनडे डेब्यू का मौका मिल गया।
यशस्वी का डेब्यू कन्फर्म था मैच के दौरान माना जा रहा था कि कोहली के इंजर्ड होने की वजह से यशस्वी को डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि, श्रेयस के बयान के बाद साफ हो गया कि यशस्वी और कोहली दोनों पहला वनडे खेलने थे। वहीं अय्यर बेंच पर बैठने वाले थे। अय्यर ने बताया कि उन्हें मैच की पिछली रात को कप्तान रोहित शर्मा ने फोन पर खेलने के बारे में बताया।
श्रेयस अय्यर ने फील्डिंग करते हुए 1 रनआउट किया। उनके थ्रो से फिल सॉल्ट को पवेलियन लौटना पड़ा।
रात भर मूवी देखने वाला था- श्रेयस श्रेयस ने कहा, ‘मेरे आज खेलने के पीछे फनी कहानी है। मैं पिछली रात को मूवी देख रहा था, मुझे बता दिया गया था कि मैं बाहर बैठने वाला हूं। इसलिए मैं रात भर मूवी देखने वाला था, तभी मुझे कप्तान का कॉल आ गया। उन्होंने कहा कि मुझे मौका मिल सकता है क्योंकि विराट के घुटने में सूजन है। इतना सुनते ही मैं अपने रूम पहुंचा और सीधे सो गया।’
मोमेंट एंजॉय करना चाहता हूं- श्रेयस यशस्वी जायसवाल को श्रेयस अय्यर से पहले मौका क्यों मिला। इस सवाल का जवाब देते हुए अय्यर ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि आप मुझसे क्या बुलवाना चाहते हैं। मैं बस यही कहूंगा कि मैं इस मोमेंट में रहकर इस जीत को एंजॉय करना चाहता हूं।’
श्रेयस अय्यर ने शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन की पार्टनरशिप की।
यशस्वी के कारण शुभमन नंबर-3 पर उतरे यशस्वी ने नागपुर में वनडे डेब्यू किया और कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरे। इस कारण रेगुलर ओपनर शुभमन को नंबर-3 पर उतरना पड़ा। यशस्वी 15 ही रन बना सके, जबकि शुभमन ने नंबर-3 पोजिशन पर 87 रन की पारी खेल दी। अगर कोहली पहला वनडे खेलते तो शुभमन को नंबर-4 पर भी उतरना पड़ सकता था।
यशस्वी ने पहला वनडे क्यों खेला, इस पर कप्तान रोहित या टीम मैनेजमेंट ने कुछ नहीं कहा। हालांकि, माना जा सकता है कि उन्हें वनडे में गेम टाइम देने के लिए मौका मिला। अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का कोई ओपनर इंजर्ड हुआ तो यशस्वी को खेलने का थोड़ा अनुभव तो हो ही जाएगा।
यशस्वी जायसवाल पहले वनडे में 15 रन ही बना सके।
श्रेयस ने नंबर-4 पर खुद को स्थापित किया भारत ने पहले वनडे में 19 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। नंबर-4 पर उतरे श्रेयस अय्यर ने 30 गेंद पर फिफ्टी लगाई और टीम को मुश्किल सिचुएशन से निकाला। उन्होंने 59 रन बनाए और शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप भी की।
श्रेयस पिछले 2 साल में खुद को भारत की वनडे टीम में नंबर-4 पोजिशन पर स्थापित कर चुके हैं। 2023 के वर्ल्ड कप में उन्होंने 66.25 की औसत से 468 रन बनाए थे। इनमें 2 शतक भी शामिल रहे। उनका 113.24 का स्ट्राइक रेट भारत के मिडिल ऑर्डर बैटर्स में बेस्ट रहा था।
श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की आखिरी सीरीज टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज खेल रही है। टीम ने गुरुवार को नागपुर में पहला वनडे 4 विकेट से जीता। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक और तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया सीधे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई पहुंच जाएगी।
[full content]
Source link
#शरयस #पहल #वनड #नह #खलन #वल #थ #कहल #इजरड #हए #त #मक #मल #अययर #न #बल #पर #मच #वनग #फफट #लगई