0

श्वेतांबर जैन मंदिर भेल में जैनोलॉजी परीक्षा: आदिनाथ जैन ट्रस्ट के कोर्स से पूछे गए सवाल, 7 श्रद्धालुओं ने हल किया पर्चा – Bhopal News

श्वेतांबर जैन मंदिर भेल भोपाल ने जैन धर्म के प्रचार-प्रसार को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंदिर में जैनोलॉजी की विशेष परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें समाज के 7 सदस्य (मोनिका जैन, निधि जैन, खुशबू कटारिया, नितिन कोठारी, अरविंद जैन, संजय जैन और मनीष ज

.

तरूलता शाह और रेणु जैन की देखरेख में संपन्न परीक्षा में चेन्नई स्थित आदिनाथ जैन ट्रस्ट द्वारा तैयार किए गए पाठ्यक्रम से सवाल पूछे गए। यह पाठ्यक्रम भारत में जैन धर्म के प्रचार का एक प्रमुख माध्यम बन गया है। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से देशभर के जैन समुदाय के लोग अपने धर्म के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और अपना आध्यात्मिक ज्ञान बढ़ा रहे हैं। यह पहल जैन धर्म की परंपराओं और मूल्यों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

#शवतबर #जन #मदर #भल #म #जनलज #परकष #आदनथ #जन #टरसट #क #करस #स #पछ #गए #सवल #शरदधलओ #न #हल #कय #परच #Bhopal #News
#शवतबर #जन #मदर #भल #म #जनलज #परकष #आदनथ #जन #टरसट #क #करस #स #पछ #गए #सवल #शरदधलओ #न #हल #कय #परच #Bhopal #News

Source link