0

श्वेतांबर जैन महासंघ में सत्ता की जंग: 13 उम्मीदवार मैदान में, 1257 मतदाता तय करेंगे भविष्य – Indore News

इंदौर में श्वेतांबर जैन महासंघ न्यास के चुनाव में समाज की एकता दांव पर लग गई है। 16 जनवरी को होने वाले चुनाव में 4 न्यासी पदों के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव में कुल 1257 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

.

न्यास के अध्यक्ष पद के लिए दो प्रमुख दावेदार सामने आए हैं – विजय मेहता और प्रकाश भटेवरा। वर्तमान में 12 न्यासियों में से 8 सदस्य मौजूद हैं, जिनमें 4 प्रकाश भटेवरा के समर्थक हैं और 3 विजय मेहता के साथ हैं। चुनाव में धार्मिक समीकरण भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उम्मीदवारों में स्थानकवासी आम्नाय से जिनेश्वर जैन, विमल तांतेड़, सुभाष विन्यायकिया, शिखर बाफना, रूपेंद्र जैन चीनू, रितेश कटकानी, पीयूष जैन और संतोष जैन मामा शामिल हैं। वहीं मंदिरमार्गीय समुदाय से शेखर गेलड़ा, पुंडरीक पालरेचा, भरत शाह, राजेश जैन युवा और अशोक जैन मैदान में हैं।

चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए पंथ-गच्छवाद और ओसवाल-छोटा साथ साजना जैसे समीकरणों का सहारा लिया जा रहा है। शिक्षित और सम्पन्न मतदाताओं को भी अपने गच्छ, पंथ और गुरु आम्नाय का सहारा लेना पड़ रहा है। यह स्थिति समाज में एकता के लिए चिंता का विषय बन गई है।

वरिष्ठ समाज सदस्यों का मानना है कि अध्यक्ष पद की होड़ ने समाज को एक बार फिर वर्गीकृत कर दिया है, जिससे समाज समन्वय की नींव हिल गई है। नए चुने जाने वाले न्यासियों के सामने श्वेतांबर जैन समाज की एकता को बनाए रखने की बड़ी चुनौती होगी।

#शवतबर #जन #महसघ #म #सतत #क #जग #उममदवर #मदन #म #मतदत #तय #करग #भवषय #Indore #News
#शवतबर #जन #महसघ #म #सतत #क #जग #उममदवर #मदन #म #मतदत #तय #करग #भवषय #Indore #News

Source link