0

संगीत कला को स्थानीय स्तर पर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का उद्देश्य है सागर ड्रीम – Sagar News

जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर का सागर ड्रीम्स का छठवां कार्यक्रम मदन मोहन फॉरेवर अमर संगीतकार मदन मोहन के संगीतबद्ध गीत एवं ग़ज़लों पर आधारित किया गया। अगर मुझसे मोहब्बत है कार्यक्रम के तहत गीतों की प्रस्तुतियां शासकीय कन्या महावि

.

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने कहा कि कला संगीत को स्थानीय स्तर पर बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए सागर ड्रीम के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक 15 दिन में होने वाले इस कार्यक्रम में सागर के कलाकार अपनी संगीत में प्रस्तुतियां देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगीत कला की पहचान तभी होती है जब उसको सही प्लेटफॉर्म मिले और मंच के माध्यम से वह अपना प्रस्तुति कर सके। इस कार्यक्रम में 6 से 14 वर्ष, 15 से 30 वर्ष एवं 30 से अधिक वर्ष के चयनित प्रतिभागी शामिल रहे।

कार्यक्रम की संकल्पना रूपेश उपाध्याय एडीएम सागर की है। मुख्य अतिथि कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य आनंद तिवारी रहे। संगीत विभाग के प्रोफेसर प्रेम कुमार चतुर्वेदी, हरिओम सोनी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं रूपरेखा में खुशबू पटेल, मुकेश पटेल एवं मनीष माहौर का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अमित मिश्रा ने किया। वाद्य यंत्रों पर ढोलक पर मयंक विश्वकर्मा, ऑक्टोपैड पर डेनी एवं सिंथेसाइजर पर महेश चौबे ने संगत दी। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2Fsagar-dream-aims-to-provide-a-platform-for-music-art-at-the-local-level-134151654.html
#सगत #कल #क #सथनय #सतर #पर #पलटफरम #उपलबध #करन #क #उददशय #ह #सगर #डरम #Sagar #News