0

संघ प्रमुख मोहन भागवत आज इंदौर में: देवी अहिल्या राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह होगा; चंपत राय को मिलेगा पुरस्कार – Indore News

अहिल्योत्सव समिति द्वारा आज लता मंगेशकर ऑडिटोरियम राजेंद्र नगर में देवी अहिल्या राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा। इस बार यह समारोह राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के सभी ज्ञात-अज्ञात कारसेवकों और राम मंदिर निर्माण के सहभागियों को समर्पित रहेगा।

.

पुरस्कार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत द्वारा कारसेवकों के प्रतिनिधि के रूप में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय को प्रदान किया जाएगा। समारोह शाम 5:30 बजे शुरू होगा।

समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, कार्याध्यक्ष अशोक डागा और सचिव शरयू वाघमारे ने बताया कि पुरस्कार के लिए श्रेष्ठ व्यक्ति का चयन पांच सदस्यीय समिति ने किया है। इसमें न्यायमूर्ति वी.एस. कोकजे, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकुमार अष्ठाना, कुलाधिपति पुरुषोत्तमदास पसारी, महेश शास्त्री और विकास दवे शामिल हैं।

प्रशांत बड़वे और सुधीर दांडेकर ने बताया कि पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपये की राशि, शाल-श्रीफल और सम्मान पत्र दिया जाएगा। पुरस्कार राशि इंदौर के नागरिकों से एकत्रित की गई है।

अब तक 21 व्यक्तियों को मिल चुका है पुरस्कार

इस पुरस्कार की स्थापना साल 1996 में की गई थी। पहला पुरस्कार 1996 में नानाजी देशमुख को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था। अब तक 21 व्यक्तित्वों को यह पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है।

पुरस्कार प्राप्त करने वालों में राजमाता सिंधिया, पांडुरंग शास्त्री आठवले, पद्मश्री डॉ. रघुनाथ अनंत माशलेकर, सुधा मूर्ति, साध्वी ऋतंभरा और डॉ. प्रणव पंड्या प्रमुख हैं। वहीं, पुरस्कार प्रदान करने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कल्याण सिंह, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, सुषमा स्वराज और शिवराज सिंह चौहान जैसे व्यक्तित्व शामिल रहे हैं।

इंदौर पहुंचे संघ प्रमुख और चंपतराय

पुरस्कार ग्रहण करने के लिए चंपत राय रविवार दोपहर इंदौर पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, न्यायमूर्ति वी.एस. कोकजे और कार्याध्यक्ष अशोक डागा ने उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत भी रविवार देर रात इंदौर पहुंच गए हैं।

#सघ #परमख #महन #भगवत #आज #इदर #म #दव #अहलय #रषटरय #परसकर #समरह #हग #चपत #रय #क #मलग #परसकर #Indore #News
#सघ #परमख #महन #भगवत #आज #इदर #म #दव #अहलय #रषटरय #परसकर #समरह #हग #चपत #रय #क #मलग #परसकर #Indore #News

Source link