- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Shatrughan Sinha On Being Ghosted By Sanjay Dutt Today Recalls How He And His Friends Played An Important Role To Get Actor Released From Jail
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शत्रुघ्न सिन्हा ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि जब संजय दत्त 90 के दशक में जेल गए थे, तब वे बहुत चिंता में थे। वे चाहते थे कि संजय जल्द से जल्द जेल से बाहर आ जाएं। ऐसे में बाला साहेब ठाकरे की मदद से शत्रुघ्न सिन्हा और राजेन्द्र कुमार ने संजय दत्त को जेल से बाहर निकलवाया था। लेकिन जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त ने शत्रुघ्न सिन्हा से ही दूरी बना ली।
ईटाइम्स से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘सुनील दत्त मेरे लिए बड़े भाई जैसे थे। मैं, राजन लाल और शशि रंजन हम सभी हर शाम एक साथ बैठते थे। लेकिन फिर अचानक दत्त साहब के सिर पर एक बड़ा संकट आ गया। उनके बेटे संजय दत्त को जेल जाना पड़ा।’

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘जब संजय दत्त जेल के चक्कर काट रहे थे, तब हम सभी बहुत परेशान थे। सोच रहे थे कि कैसे उनकी मदद की जाए। यह हमारा सौभाग्य रहा कि महाराष्ट्र के शेर बालासाहेब ठाकरे ने हमारी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया और संजय को आशीर्वाद दिया। उनकी ही मदद से संजय जेल से बाहर आ पाए। अगर बालासाहेब ठाकरे मदद न करते, तो संजय दत्त जेल से बाहर न आ पाते।’
शत्रुघ्न ने कहा, ‘जब संजय जेल से बाहर आए, तो मेरे घर मुझसे मिलने के लिए भी आए थे। जिन-जिन लोगों ने उनकी मदद की थी, वे सभी राजन लाल प्लेस में इकट्ठे हुए और संजय से मिले। हम सभी ने उन्हें आशीर्वाद दिया था। हालांकि, उसके बाद संजय मुझसे दूर हो गए। मैंने उनसे बात करने की भी कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसका मतलब यह कतई नहीं है कि संजय अच्छा लड़का नहीं हैं। लेकिन हो सकता है कि वह काम में व्यस्त रहे हों या फिर उन तक यह बात न पहुंची हो कि शत्रुघ्न उनसे मिलना चाहते हैं।

इन फिल्मों में आ चुके हैं संजय-शत्रुघ्न नजर
बता दें, संजय दत्त और शत्रुघ्न सिन्हा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। दोनों इंसाफ अपने लहू से और अधर्म फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा के साथ के साथ भी संजय ने सन ऑफ सरदार फिल्म की थी।
जानें क्यों संजय दत्त गए थे जेल
1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में अवैध हथियार रखने के लिए संजय दत्त को आरोपी करार किया गया था। उन्हें पुणे की यरवदा जेल में रखा गया। संजय ने करीब पांच साल जेल में सजा काटी, लेकिन अच्छे बर्ताव के कारण इन्हें आठ महीने पहले ही रिहा कर दिया गया था।
Source link
#सजय #दतत #क #रहई #म #मन #क #थ #मदद #शतरघन #सनह #बल #जल #स #आन #क #बद #हमस #दरदर #रहन #लग #अब #व #मझ #भल #गए
2025-03-05 00:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fshatrughan-sinha-on-being-ghosted-by-sanjay-dutt-today-recalls-how-he-and-his-friends-played-an-important-role-to-get-actor-released-from-jail-134581997.html