भोपाल के नई जेल रोड स्थित संजीव नगर में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। ये कथा वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथा व्यास संत अतुल कृष्ण भारद्वाज के मुखारविन्द से 3 से 11 अक्टूबर तक स्वास्थ्य वाटिका, संजीव नगर में होगी।
.
समिति के संरक्षक लखविंदर सिंह ने बताया कि कथा में भगवान राम की रासलीला, राम प्रकट उत्सव और राम-सीता विवाह प्रसंग का विस्तृत वर्णन होगा। भक्तों को 9 दिनों तक राम रस का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।
कथा का शुभारंभ 3 अक्टूबर को शाम 5 बजे कलश यात्रा से होगा। 5 अक्टूबर को शाम 6 बजे राम प्रकट उत्सव, और 7 अक्टूबर को शाम 6 बजे राम-सीता विवाह प्रसंग का आयोजन किया जाएगा। कथा प्रतिदिन शाम 6 बजे से शुरू होगी, और इसका समापन एवं महाप्रसाद 11 अक्टूबर को होगा।
समिति के सदस्य राकेश राय, रामानंद द्विवेदी, संतोष गुप्ता, और कमलेश ने बताया कि दशहरा के दिन 12 अक्टूबर को रावण दहन और भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
#सजव #नगर #म #अकटबर #स #रम #कथ #क #आयजन #सत #अतल #कषण #भरदवज #करग #वचन #वशष #करयकरम #म #कलश #यतर #और #रम #ववह #शमल #Bhopal #News
#सजव #नगर #म #अकटबर #स #रम #कथ #क #आयजन #सत #अतल #कषण #भरदवज #करग #वचन #वशष #करयकरम #म #कलश #यतर #और #रम #ववह #शमल #Bhopal #News
Source link