0

संजू का सिक्स फैन के चेहरे पर लगा: रिवर्स स्वीप पर तिलक का सिक्स, मिलर ने 110 मीटर लंबा छक्का जड़ा; मोमेंट्स

जोहान्सबर्ग49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी-20 में 135 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने चार मैच की सीरीज 3-1 से जीत ली। भारत से तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने सेंचुरी लगाकर स्कोर 283 रन तक पहुंचाया। जवाब में अफ्रीका टीम 148 रन पर ऑलआउट हो गई।

मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले…अभिषेक शर्मा ने स्टेडियम के बाहर बॉल मारी, मिलर ने 110 मीटर का सिक्स लगाया, संजू का सिक्स फैन को लगा, बिश्नोई ने जगल करते हुए कैच लपका।

जोहान्सबर्ग टी-20 के टॉप-12 मोमेंट्स

1.सूर्या ने सीरीज में पहली बार टॉस जीता

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जोहान्सबर्ग में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। उन्होंने सीरीज में पहली बार टॉस जीता, लेकिन टीम ने लगातार चौथे टी-20 में बैटिंग ही की। साउथ अफ्रीका और भारत दोनों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।

2. हेंड्रिक्स ने अभिषेक को जीवनदान दिया

रीजा हेंड्रिक्स ने शून्य के स्कोर पर अभिषेक का कैच छोड़ा।

रीजा हेंड्रिक्स ने शून्य के स्कोर पर अभिषेक का कैच छोड़ा।

मैच के पहले ओवर में अभिषेक शर्मा को जीवनदान मिला। यहां ओवर की चौथी बॉल पर अभिषेक शर्मा ने फुल लेंथ बॉल पर ड्राइव खेला। बॉल, बैट का बाहरी किनारा लेकर स्लिप पर मौजूद रीजा हेंड्रिक्स के हाथों में पहुंची। उन्होंने अभिषेक का शून्य के स्कोर पर आसान सा कैच छोड़ दिया।

इसी ओवर की आखिरी बॉल अभिषेक के हेलमेट पर जा लगी। यानसन की शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल को अभिषेक पुल करने गए, लेकिन बॉल उनके हेलमेट पर जा लगी। फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने अभिषेक की जांच की।

3. अभिषेक ने ग्राउंड के बाहर बॉल मारी

अभिषेक शर्मा ने 4 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली।

अभिषेक शर्मा ने 4 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली।

अभिषेक ने बॉल को कवर बाउंड्री के बाहर मार दिया।

अभिषेक ने बॉल को कवर बाउंड्री के बाहर मार दिया।

इंडियन इनिंग के पांचवें ओवर की पहली बॉल पर अभिषेक शर्मा ने ग्राउंड के बाहर बॉल मार दी। यहां अभिषेक ने आगे निकलकर एंडिले सिमेलाने की बॉल पर इनसाइड आउट शॉट खेला। बॉल कवर बॉउंड्री के ऊपर से स्टेडियम के बाहर चली गई। इस ओवर में अभिषेक ने 3 सिक्स और 1 चौके की मदद से 24 रन बनाए।

4. चोटिल कूट्जी मैदान से बाहर गए

जेराल्ड कूट्जी पैर में हेमस्ट्रिंग की वजह से पावरप्ले के आखिरी ओवर में एक भी बॉल नहीं डाल पाए।

जेराल्ड कूट्जी पैर में हेमस्ट्रिंग की वजह से पावरप्ले के आखिरी ओवर में एक भी बॉल नहीं डाल पाए।

पावरप्ले का आखिरी ओवर डालने आए जेराल्ड कूट्जी पैर में हेमस्ट्रिंग की वजह से ओवर में एक भी बॉल नहीं डाल पाए। कूट्जी को बॉलिंग रन-अप के समय मांसपेशियों में खिचाव आ गया। जिसकी वजह से वह मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह एंडिले सिमेलाने ने ओवर डाला। डोनोवन फरेरा बतौर सब्स्टिट्यूट उनकी जगह फील्डिंग करने आए।

5. संजू का सिक्स फैन को लगा

संजू सैमसन ने डीप मिडविकेट की तरफ सिक्स लगाया। स्टैंड में मौजूद महिला फैन के चेहरे पर बॉल लगी।

संजू सैमसन ने डीप मिडविकेट की तरफ सिक्स लगाया। स्टैंड में मौजूद महिला फैन के चेहरे पर बॉल लगी।

संजू सैमसन ने 10वें ओवर की पहली बॉल पर सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने ट्रिस्टन स्टबस को लगातार बॉल पर सिक्स लगाए। ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने डीप मिड-विकेट की ओर सिक्स लगाया। बॉल स्टेडियम में बैठी महिला फैन के चेहरे पर जा लगी। इसके बाद संजू ने क्रीज से ही फैन से माफी मांगी। इस ओवर में 21 रन आए। संजू ने 28 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया।

6. सिमेलाने की बाउंसर तिलक के कंधे पर लगी

सिमेलाने की बॉल तिलक वर्मा के कंधे पर जा लगी।

सिमेलाने की बॉल तिलक वर्मा के कंधे पर जा लगी।

बॉल लगने के तुरंत बाद फिजियो मैदान पर आए। उन्होंने तिलक की जांच की।

बॉल लगने के तुरंत बाद फिजियो मैदान पर आए। उन्होंने तिलक की जांच की।

11वें ओवर की चौथी बॉल तिलक वर्मा के कंधे पर जा लगी। यहां सिमेलाने ने बाउंसर बॉल डाली, तिलक ने आगे निकलकर पुल किया। बॉल उनके कंधे पर जा लगी। इसके बाद वह मैदान पर बैठ पड़े, फिजियो ने आकर उनकी जांच की।

7. रिवर्स स्वीप पर तिलक का सिक्स

तिलक ने मार्करम की लगातार गेंदों पर रिवर्स स्वीप खेला।

तिलक ने मार्करम की लगातार गेंदों पर रिवर्स स्वीप खेला।

14वें ओवर में मार्करम ने 22 रन खर्चे। इस ओवर में तिलक वर्मा ने मार्करम के खिलाफ आखिरी की 3 बॉल पर हैट्रिक बाउंड्री लगाई। उन्होंने चौथी बॉल पर डीप स्क्वायर लेग पर चौका लगाया। इसके बाद उन्होंने लगातार दो रिवर्स स्वीप लगाए। पहले रिवर्स स्वीप से उन्होंने थर्ड मैन के ऊपर सिक्स लगाया, इसके बाद उसी दिशा में चौका लगा दिया।

8. यानसन ने 95 रन पर तिलक का कैच छोड़ा

मार्को यानसन ने 95 रन पर तिलक का कैच छोड़ा।

मार्को यानसन ने 95 रन पर तिलक का कैच छोड़ा।

पारी के 18वें ओवर में यानसन ने पॉइंट बाउंड्री पर तिलक वर्मा का कैच छोड़ दिया। यहां कूट्जी के ओवर की पहली बॉल पर तिलक ने पॉइंट पर शॉट खेला। डीप पॉइंट पर खड़े यानसन ने आसान-सा मौका गंवा दिया। इस समय तिलक 95 रन पर थे।

9. बिश्नोई का जगलिंग कैच

रवि बिश्नोई ने शानदार कैच पकड़कर कप्तान मार्क्ररम को पवेलियन भेजा।

रवि बिश्नोई ने शानदार कैच पकड़कर कप्तान मार्क्ररम को पवेलियन भेजा।

अफ्रीकी पारी के तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर ऐडन मार्करम आउट हुए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने 8 रन के स्कोर पर कैच आउट कराया। यहां अर्शदीप की बॉल पर मार्करम ने हवाई शॉट खेला। बॉल के नीचे आकर रवि बिश्नोई ने जगल करके शानदार कैच लिया।

10. मिलर ने 110 मीटर का सिक्स लगाया

डेविड मिलर ने वरुण की बॉल को 3 बार स्टेडियम के बाहर मारा।

डेविड मिलर ने वरुण की बॉल को 3 बार स्टेडियम के बाहर मारा।

प्रोटियाज लेफ्ट हैंडर डेविड मिलर ने वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर 3 सिक्स ग्राउंड के बाहर मारे। इसके बाद वह उन्हीं के ओवर में बिश्नोई को कैच दे बैठे। उन्होंने 12वें ओवर की आखिरी बॉल पर डीप-मिडविकेट के ऊपर से 110 मीटर का सिक्स भी लगाया था।

मिलर ने सीरीज में 110 मीटर का सबसे लंबा सिक्स लगाया।

मिलर ने सीरीज में 110 मीटर का सबसे लंबा सिक्स लगाया।

इसी ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने 104 मीटर का सिक्स लगाया था। इससे पहले 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर मिलर ने लॉन्ग ऑन और डीप-मिडविकेट के बीच 109 मीटर का सिक्स लगाया। उन्होंने 36 रन की पारी खेली।

11. बिश्नोई ने महाराज का कैच ड्रॉप किया

रवि बिश्नोई के हाथ से बॉल छूटकर उनके कान पर लग गई।

रवि बिश्नोई के हाथ से बॉल छूटकर उनके कान पर लग गई।

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 17वें ओवर में केशव महाराज को जीवनदान दिया। रमनदीप के ओवर की तीसरी बॉल पर केशव ने हवाई शॉट खेला, डीप मिडविकेट पर खड़े रवि बिश्नोई आगे की तरफ आए, लेकिन उनके हाथ से कैच छूट गया। बॉल, उनके कान पर जा लगी। यहां फिजियो ने उनकी जांच की।

12. तिलक का डाइविंग कैच

तिलक ने आगे की तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच लिया।

तिलक ने आगे की तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच लिया।

18वें ओवर में लॉन्ग ऑफ पर तिलक वर्मा ने शानदार कैच लिया। यहां ओवर की पहली बॉल पर केशव महाराज ने कवर के ऊपर से शॉट खेलना चाहा, लेकिन बॉल को दूरी नहीं मिली। तिलक वर्मा ने लॉन्ग ऑफ से दौड़ लगाते हुए आगे की तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।

खबरें और भी हैं…

Source link
#सज #क #सकस #फन #क #चहर #पर #लग #रवरस #सवप #पर #तलक #क #सकस #मलर #न #मटर #लब #छकक #जड़ #ममटस
[source_link