संजू सैमसन की फिटनेस पर आया अपडेट, इस भारतीय प्लेयर के लिए बन सकता बड़ा मौका – India TV Hindi
संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल
Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक सिर्फ एक बार IPL का खिताब जीता है और वह भी साल 2008 में शेन वॉर्न की अगुवाई में। फिर साल 2022 में संजू सैमसन की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसका गुजरात टाइटंस ने खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था। अब आने वाले सीजन में संजू की कप्तानी में राजस्थान की निगाहें खिताब जीतने पर होंगी। राजस्थान रॉयल्स को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में लगी थी चोट
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद उन्होंने इसकी सर्जरी भी करवा ली। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अब उन्हें जल्द ही मैच फिट घोषित किया जा सकता है। ऐसा समझा जाता है कि उन्होंने अपनी बैटिंग के लिए फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। अभी भी उन्हें विकेटकीपिंग के लिए एनसीए की जांच को पास करना होगा। विकेटकीपिंग की मंजूरी के लिए उनके आने वाले कुछ दिनों में एक्स्ट्रा फिटनेस टेस्ट हो सकते हैं।
ध्रुव जुरेल को मिल सकती है विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी
अगर ऐसा होता कि संजू सैमसन विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं होते हैं या वह जब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते तब तक विकेटकीपिंग नहीं करना चाहते हैं। तो फिर ध्रुव जुरेल के लिए एक चांस बन सकता है। राजस्थान रॉयल्स के पास जुरेल के रूप में एक बेहतरीन विकेटकीपर मौजूद है।
जुरेल ने पिछले सीजन किया था दमदार प्रदर्शन
पिछले दो सीजन ध्रुव जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अभी तक वह राजस्थान रॉयल्स के लिए 27 आईपीएल मैचों में कुल 347 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 56 रन रहा है। उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है। वह भारत के लिए चार टेस्ट और चार टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
अक्षर के कप्तान बनते ही केएल राहुल का पहला रिएक्शन आया सामने, ये बात कहकर जीता दिल
WPL 2025 में इन 2 टीमों के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, जानें फाइनल में कैसा रहा है दोनों का रिकॉर्ड
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#सज #समसन #क #फटनस #पर #आय #अपडट #इस #भरतय #पलयर #क #लए #बन #सकत #बड #मक #India #Hindi