संजू सैमसन IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं? सर्जरी के बाद उनकी फिटनेस को लेकर आया बड़ा – India TV Hindi
संजू सैमसन
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद जहां अब सभी का ध्यान 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर टिका हुआ है तो वहीं इस अहम टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज होगा जिसके शेड्यूल का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले खेली गई टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया था। इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बल्लेबाजी के दौरान अपनी उंगली को चोटिल कर बैठे थे, जिसके चलते उनका आईपीएल 2025 में खेलने पर संशय की स्थिति बन गई थी, लेकिन अब सैमसन की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
आईपीएल 2025 से पहले पूरी संजू सैमसन के पूरी तरह फिट होने की उम्मीद
संजू सैमसन आईपीएल 2025 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। सैमसन ने अपनी उंगली में लगी चोट के बाद अब उसकी सर्जरी करा ली है जिसमें ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार उनके आईपीएल 2025 का आगाज होने से पहले पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है। सैमसन को अभी अपनी इस चोट से पूरी तरह से रिकवर करने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा ऐसे में उन्हें आगामी आईपीएल सीजन से पहले खुद को तैयार करने के लिए भी पर्याप्त समय मिल जाएगा।
सैमसन की नजरें इस बार टीम को खिताब जिताने पर
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी बदली हुई नजर आने वाली है, जिसमें मेगा ऑक्शन के बाद जोफ्रा आर्चर एकबार फिर से टीम का हिस्सा बने हैं। राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ आईपीएल सीजन में काफी शानदार रहा लेकिन टीम दूसरी बार खिताब को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी। आईपीएल 2024 में राजस्थान ने प्लेऑफ में अपनी जगह तो बनाई थी लेकिन उन्हें दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
260 रनों की साझेदारी करके रिजवान-सलमान ने रचा महाकीर्तिमान, पहली बार देखने को मिला अनोखा करिश्मा
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने रचा इतिहास, ODI के इतिहास में पहली बार किया ऐसा
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#सज #समसन #IPL #म #खलग #य #नह #सरजर #क #बद #उनक #फटनस #क #लकर #आय #बड #India #Hindi