0

संतोष परवाल दोबारा बीजेपी जिला अध्यक्ष बने: इनके नेतृत्व में पार्टी को मिली मजबूती, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न – alirajpur News

मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने आलीराजपुर जिले में एक बार फिर संतोष (मकू) परवाल को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। बुधवार रात 9 बजे इस नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा की गई। परवाल की नियुक्ति उनके पिछले कार्यकाल के दौरान मिली सफलताओं का परिणाम है।

.

परवाल के नेतृत्व में पार्टी को मिली मजबूती

परवाल के नेतृत्व में पार्टी ने आलीराजपुर विधानसभा में जीत हासिल की और लोकसभा चुनाव में दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को बढ़त मिली। कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान और सांसद अनीता चौहान के साथ उनका बेहतर तालमेल भी इस निर्णय का एक प्रमुख कारण रहा।

पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने लंबी विचार-विमर्श प्रक्रिया के बाद कई नामों पर विचार किया, लेकिन अंततः सर्वसम्मति से परवाल के नाम पर मुहर लगाई। नियुक्ति की खबर फैलते ही जिला भाजपा कार्यालय और आसपास के क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटी। इस नियुक्ति से क्षेत्र में पार्टी संगठन के और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

पीएम मोदी के आलारीजपुर दौरे के दौरान परवाल प्रधानमंत्री से मिले थे।

#सतष #परवल #दबर #बजप #जल #अधयकष #बन #इनकनततव #म #परट #क #मल #मजबत #करयकरतओ #न #मनय #जशन #alirajpur #News
#सतष #परवल #दबर #बजप #जल #अधयकष #बन #इनकनततव #म #परट #क #मल #मजबत #करयकरतओ #न #मनय #जशन #alirajpur #News

Source link