0

संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती पर मंत्री विजयवर्गीय बोले: महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा सनातन समागम, दिग्विजय पर भी की टिप्पणी – Indore News

इंदौर में संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती पर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास महाराज कहते थे कि मन चंगा तो कठौती में गंगा अगर हमारी आत्मा व विचार प

.

मंत्री विजयवर्गीय ने आगे कहा-

महाकुंभ में व्यवस्था जबरदस्त है, लेकिन इतनी जनता आ जाएगी, ओवर क्राउड हो जाएगा इसका अंदाजा किसी को नहीं था। सभी सोच रहे थे कि इस पूरे अनुष्ठान में 20-25 करोड़ लोग आएंगे, लेकिन अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा डुबकी लगा चुके हैं। यह विश्व का सबसे बड़ा सनातन समागम है। इसमें यदि कोई त्रुटियां दिखाई देती है तो इनकी तरफ नहीं देखना चाहिए, विश्व में इतना बड़ा मानव समुद्र देखने को नहीं मिलता, जो प्रयागराज में देखने को मिल रहा है।

QuoteImage

विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह के गंगा में डुबकी लगाने और व्यवस्थाओं पर सवाल पर कहा कि वह नहाने चले गए यही बहुत बड़ी बात है। लेकिन गंगा से निकलने के बाद फिर ऐसा बयान दिया जो बताता है कि कुछ लोगों पर कितनी भी गंगा डाले कोई असर नहीं होता है। विजयवर्गीय ने आगे कहा की देश की जनता अब आप को पहचान गई है। सबसे बड़े झूठ बोलने वाला कोई नेता है तो वह सिर्फ केजरीवाल है, ऐसी राजनीति दूर तक नहीं जाती है।

मेट्रोपोलिटन सिटी मेरे दिमाग का बेबी

मंत्री विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मेट्रोपोलिटन सिटी पर जल्द सभी के साथ बैठक करेंगे, यह मेरे दिमाग का ही बेबी है जब साल 2012 में यह विभाग मेरे पास था। तब मैंने ही आदेश दिए थे कि इस तरह की कल्पना करना चाहिए कि मेट्रो सिटी के करीब जो उपनगर है, उनके ट्रैफिक, पानी, भविष्य की जरूरत के हिसाब से काम हो।

सिख दंगों में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को दोषी माने पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि इससे साफ हो गया कि 1984 के दंगे कांग्रेस द्वारा प्रायोजित थे। इसमें कांग्रेस के नेताओं का हाथ था। उन्होंने सिख समाज को प्रताड़ित किया। सिख को हिंदू धर्म से अलग करने का काम किया गया। यह पाप के भागीदार है।

20 लाख को रोजगार मिलेगा

ग्लोबल समिट को लेकर उन्होंने कहा कि इससे इतना निवेश आएगा कि 20 लाख को रोजगार मिल सकेगा। सीएम मोहन यादव बहुत मेहनत कर रहे हैं और आज दिल्ली में भी राजदूतों के साथ भेंट कर रहे हैं। एफडीआई सीधे नहीं आता है लेकिन यह मध्य प्रदेश में होगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट फ्रीबीज पर अपनी राय देते रहते हैं। सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग इस तरह के निर्देश सीधे जारी करें कि राजनीतिक दल इस तरह की घोषणा नहीं करें तो इस पर आगे चर्चा होगी।

संत की कोई जाति नहीं होती

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास महाराज के जीवन से हमें आने को महत्वपूर्ण शिक्षाएं मिलती है जैसे संत की कोई जाति नहीं होती समस्त समाज के आराध्य होते हैं उनकी शिक्षाओं को केवल एक दिन मनाने से काम नहीं चलेगा उनके बताए गए मार्ग को उनकी दी गई शिक्षा को आत्मसात करके हमें अपने प्रति दिन के जीवन में उतारना चाहिए। संत शिरोमणि रविदास महाराज की तरह हमारे गुरु गोलवलकर ने भी उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए सभी को अपना माना और संगठन में छुआछूत को जगह नहीं दी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी बाजपेयी ने भी संगठन में इस शिक्षा को आगे बढ़ाया जिसका पालन आज तक किया जा रहा है।

#सत #शरमण #रवदस #महरज #क #जयत #पर #मतर #वजयवरगय #बल #महकभ #वशव #क #सबस #बड #सनतन #समगम #दगवजय #पर #भ #क #टपपण #Indore #News
#सत #शरमण #रवदस #महरज #क #जयत #पर #मतर #वजयवरगय #बल #महकभ #वशव #क #सबस #बड #सनतन #समगम #दगवजय #पर #भ #क #टपपण #Indore #News

Source link