0

संत सिंगाजी समाधीस्थल के रास्ते में चक्काजाम: मोहद में लोगों ने रस्सी बांध रास्ता रोका, दो साल से PWD ने अधूरी छोड़ दी सड़क – Khandwa News

मोहद गांव में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

खंडवा में मोहद गांव के लोगों ने शुक्रवार को संत सिंगाजी समाधिस्थल मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। अधूरे सड़क निर्माण को लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया। उन्होंने 3 दिन पहले ही तहसीलदार और पुलिस चौकी को चक्काजाम के संबंध में सूचना दे दी थी।

.

ग्रामीणों का कहना है कि, पीडब्ल्यूडी ने दो साल पहले तीर्थस्थली सिंगाजी समाधीस्थल को जोड़ने वाले मूंदी-बीड़ मार्ग का निर्माण कराया था। रास्ते में आने वाले मोहद गांव के भीतर सीमेंट और कंक्रीट से रोड बनना थी, जो दो साल बाद भी अधूरी है।

इसी रास्ते से सिंगाजी धाम के अलावा थर्मल पावर प्लांट और हनुवंतिया टापू का वैकल्पिक रास्ता भी है। गांव के भीतर सड़क ना बनने से बारिश के दौरान गड्‌ढों में जल-जमाव होकर कीचड़ होता है। किसी भारी वाहन के निकलते ही रोड़ पर धूल का गुबार उठ जाता है।

करीब एक किलोमीटर के हिस्से में गड्‌ढे और धूल के बीच बाइक सवार लोग हादसे का शिकार हो जाते है। जिन्हें कई बार ग्रामीणों के द्वारा अस्पताल भेजा जाता है। सड़क निर्माण के लिए पूर्व में भी चार से पांच बार मांग कर चुके है। प्रशासन द्वारा हर बार बजट नहीं होने का हवाला दे दिया जाता है।

शादी-ब्याह का सीजन, दूल्हा घोड़ी नहीं चढ़ पाता

ग्रामीणों का कहना है, बारिश थमे हुए दो महीने हो गए है, अब किसी भी हाल में सड़क का निर्माण होना चाहिए। गांव वाले धूल से परेशान हो गए है। 24 घंटे राखड़ से भरे डंपर निकलते है। सड़क किनारे के मकानों पर धूल की चादर देखी जा सकती है।

खासकर, देवउठनी ग्यारस के बाद अब शादी-ब्याह का सीजन है। सड़क से लगा हुआ गांव का मांगलिक परिसर है। रोड़ पर ट्रैफिक, ऊपर से धूल और गड्ढों के कारण बारात निकालने में परेशानी होती है। कई शादियों में दूल्हा भी घोड़ी नहीं चढ़ पाया है।

#सत #सगज #समधसथल #क #रसत #म #चककजम #महद #म #लग #न #रसस #बध #रसत #रक #द #सल #स #PWD #न #अधर #छड़ #द #सड़क #Khandwa #News
#सत #सगज #समधसथल #क #रसत #म #चककजम #महद #म #लग #न #रसस #बध #रसत #रक #द #सल #स #PWD #न #अधर #छड़ #द #सड़क #Khandwa #News

Source link