संत हिरदाराम नगर के वन ट्री हिल्स क्षेत्र के भूखंड गृह निर्माण सोसायटियों के माध्यम से विस्थापितों को आवंटित की गई थी। इन भूखंडों की लीज अवधि अब समाप्त हो गई। नागरिकों को अब नवीनीकरण के खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब रहवासी यहां वहां भटकने पर मजबूर है।
By dilip mangtani
Publish Date: Thu, 07 Nov 2024 08:13:37 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Nov 2024 08:13:37 PM (IST)
HighLights
- सोसायटियों ने पुराना बकाया जमा कर दिया है।
- इसके बाद भी फिर भी नहीं हो रहा है लीज रिन्युवल।
- मकान बनाने के लिए बैंकों से लोन नहीं मिल रहा है।
नवदुनिया प्रतिनिधि, संत हिरदाराम नगर। संत हिरदाराम नगर में विस्थापितों को आवंटित भूखंडों की लीज अवधि समाप्त हो गई है। नियमों के तहत बकाया राशि जमा करने एवं आवेदन शुल्क जमा करने के बाद भी प्रशासन ने अभी तक लंबित मामलों का निराकरण नहीं किया है। वन ट्री हिल्स कालोनी के लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी कराने के बाद भी आवेदन लंबित हैं।
वन ट्री हिल्स क्षेत्र के भूखंड गृह निर्माण सोसायटियों के माध्यम से विस्थापितों को आवंटित किए गए थे। इन भूखंडों की लीज अवधि समाप्त हो गई। नागरिकों ने जब लीज नवीनीकरण के लिए आवेदन दिया तो प्रशासन ने यह कहकर प्रकरण खारिज कर दिया कि आपको सोसायटियों के माध्यम से ही आवेदन करना होगा।
नवयुवक गृह निर्माण संस्था एवं सिंधु समाज गृह निर्माण संस्था ने जब संयुक्त आवेदन दिए तो प्रशासन ने कहा पहले पुरानी बकाया रकम जमा करें इसके बाद ही निराकरण हो सकेगा। पिछले दिनों दोनों गृह निर्माण संस्थाओं ने सदस्यों से धन राशि एकत्रित कर बकाया राशि जमा कर दी। सदस्यों से निजी स्तर पर आवेदन लेकर सुविधा केंद्र में प्रति आवेदन 140 रूपये भी जमा किए लेकिन अभी एक भी रहवासी की लीज का नवीनीकरण नहीं हो सका है।
बैंकों से लोन नहीं मिल पा रहा है
विधानसभा चुनाव से पहले समाजसेवी ईश्वरलाल हिमथानी के निवास पर हुई बैठक में अधिकारियों ने नए नियमों के जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया था, लेकिन बाद में उन अधिकारियों का तबादला हो गया। इस कारण यह मामला उलझता गया। इसी तरह सिंधी विस्थपित परिवारों को पट्टों के मामले भी नहीं सुलझ सके हैं।
धारणा अधिकार आदेश के तहत दिए गए आवेदन भी लंबित हैं। अधिकांश मामलों में प्रशासन ने सर्वे तक नहीं किया। नागरिकों को बैंक से लोन भी नहीं मिल ना रहा है। सिंधु समाज के महासचिव भरत आसवानी के अनुसार गृह निर्माण संस्थाओं ने बकाया रकम जमा कर दी है। नियमानुसार स्वतंत्र आवेदन एवं उनका शुल्क भी सुविधा केंद्र में जमा किया जा चुका है पर प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है।
एसडीएम के साथ बैठक होगी
महापौर परिषद के सदस्य राजेश हिंगोरानी ने बताया कि वन ट्री हिल्स की लीज रिन्युवल के मामले में हमने एसडीएम आदित्य जैन से चर्चा की है। जल्द ही रजिस्ट्रार के साथ हमारी बैठक होगी। समस्या को निराकरण कराने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-process-of-lease-and-lease-renewal-completed-in-sant-hirdaram-nagar-still-hundreds-of-applications-pending-8358407
#सत #हरदरम #नगर #म #पटट #एव #लज #नवनकरण #क #परकरय #पर #फर #भ #सकड #आवदन #लबत #Process #lease #lease #renewal #completed #Sant #Hirdaram #Nagar #hundreds #applications #pending