0

संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव: कोलारस रेलवे स्टेशन के पास की घटना; परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार किया – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के कोलारस रेलवे स्टेशन के पास एक कच्चे रास्ते पर बाइक पर सवार एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजन शव को अपने साथ गांव ले गए। 28 साल के युवक की मौत का कारण स

.

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम साढ़े चार बजे कोलारस रेलवे के पास एक कच्चे रास्ते पर एक युवक अचेत हाल में बाइक पर बैठा मिला था। राहगीरों ने इसकी सूचना कोलारस पुलिस दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अपने साथ कोलारस अस्पताल लेकर पहुंची थी। यहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतक की पहचान तेंदुआ थाना क्षेत्र के मितौजीखुर्द गांव निवासी जसवीर पिता लखवीर सिंह के रूप में की। पुलिस की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। लेकिन, परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। वह घर से दोपहर दो बजे निकला था। इसके बाद, 15 किलोमीटर दूर उसका शव बाइक पर मिला।

#सदगध #परसथत #म #मल #यवक #क #शव #कलरस #रलव #सटशन #क #पस #क #घटन #परजन #न #पलस #कररवई #स #इनकर #कय #Shivpuri #News
#सदगध #परसथत #म #मल #यवक #क #शव #कलरस #रलव #सटशन #क #पस #क #घटन #परजन #न #पलस #कररवई #स #इनकर #कय #Shivpuri #News

Source link