13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत मिली है। हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। अदालत ने जमानत शर्तों के तहत अल्लू अर्जुन को 50000 रुपये की दो जमानतें पेश करने का निर्देश दिया है।
जानें क्या है पूरा मामला? दरअसल, 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी। इस दौरान रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बच्चा घायल हो गया था।
भगदड़ मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार हुए थे अल्लू इस मामले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद 4 बजे उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया था। अल्लू ने अंतरिम जमानत के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील की थी। इसके बाद शाम 5 बजे उन्हें 50 हजार रुपए के पर्सनल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत मिल गई थी। इसी दौरान अल्लू को चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया था।
एक्टर को अगले दिन शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था। इस दौरान अल्लू करीब 18 घंटे कस्टडी में रहे थे। ————– इससे जुड़ी खबरें पढ़िए..
भगदड़ केस-अल्लू अर्जुन से 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ हुई:पुलिस सीन री-क्रिएट कर सकती है; संध्या थिएटर का नया वीडियो सामने आया
पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ केस में पुलिस ने मंगलवार को अल्लू अर्जुन से 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। हैदराबाद सेंट्रल जोन डीसीपी के नेतृत्व वाली टीम ने एक्टर से सवाल किए। पूरी खबर पढ़ें..
2. पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन 18 घंटे बाद रिहा:घर पर नजर उतारी गई; मां के गले लगकर अंदर गए; बोले- कानून का हमेशा सम्मान
पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हुए। उनके पिता अल्लू अरविंद और ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी उन्हें लेने जेल पहुंचे थे। अल्लू करीब 18 घंटे कस्टडी में रहे। रिहाई के बाद अल्लू गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें..
Source link
#सधय #थएटर #भगदड #ममल #म #अलल #अरजन #क #रहत #करट #न #द #जमनत #पषप #क #सकरनग #क #दरन #हई #थ #एक #महल #क #मत
2025-01-03 12:34:51
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fpushpa-2-actor-allu-arjun-gets-regular-bail-in-stampede-case-134230925.html