0

संन्यास से वापसी पर सुनील छेत्री का गोल: पिछले साल जून में लिया था रिटायरमेंट; भारत की मालदीव पर 3-0 से जीत

संन्यास से वापसी पर सुनील छेत्री का गोल: पिछले साल जून में लिया था रिटायरमेंट; भारत की मालदीव पर 3-0 से जीत

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुनील छेत्री (नीली जर्सी) ने 77वें मिनट में हेडर से गोल किया।

भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री रिटायरमेंट से वापस लौट आए हैं। उन्होंने बुधवार को एक दोस्ताना मुकाबले में मालदीव के खिलाफ वापसी की। इस मुकाबले में भारत ने मालदीव को 3-0 से हराया।

यह 16 महीनों में भारत की पहली जीत है। इससे पहले, भारत को आखिरी जीत 16 नवंबर, 2023 को 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग राउंड मैच में कुवैत (1-0) के खिलाफ मिली थी। वहीं, मनोलो मार्केज की कोचिंग में टीम ने पहली जीत दर्ज की है। मार्केज को पिछले साल जुलाई में हेड कोच बनाया गया था।

सुनील छेत्री ने 77वें मिनट में हेडर से गोल किया

सुनील छेत्री ने 77वें मिनट में हेडर से गोल किया

छेत्री ने 77वें मिनट में हेडर से गोल किया मैच में राहुल भेके ने 35वें मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। जबकि लिस्टन कोलाको ने 66वें मिनट में स्कोर 2-0 कर दिया। पिछले साल जून में संन्यास लेने के बाद नेशनल टीम में वापसी करने वाले 40 साल के छेत्री ने इस दिन को यादगार बना दिया। उन्होंने 77वें मिनट में हेडर से गोल किया, यह भारत के लिए उनका 152 मैचों में 95वां इंटरनेशनल गोल किया है। मालदीव दुनिया में 162वें स्थान पर है, जो भारत (126) से 36 स्थान नीचे है।

छेत्री ने पिछले साल जून में लिया था रिटायरमेंट छेत्री ने इस महीने की शुरुआत में अपने इटरनेशनल संन्यास से वापसी का ऐलान किया था। छेत्री ने पिछले साल जून में कुवैत के खिलाफ FIFA वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर मैच के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लिया था। वे अब 25 मार्च से शुरू हो रहे AFC एशियन कप 2027 के तीसरे राउंड क्वालिफायर में खेलेंगे।

भारत ग्रुप-सी में शामिल भारत को AFC एशियन कप 2027 क्वालिफायर के तीसरे राउंड में ग्रुप C में बांग्लादेश, हांगकांग, चीन और सिंगापुर के साथ रखा गया है। उनका पहला मैच 25 मार्च को शिलॉन्ग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ है।

————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

चैंपियंस ट्रॉफी टीम को मिलेगा 58 करोड़ कैश प्राइज:BCCI ने किया ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी जीती टीम इंडिया को 58 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह इनाम देने का ऐलान किया है। यह राशि टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ में बांटी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#सनयस #स #वपस #पर #सनल #छतर #क #गल #पछल #सल #जन #म #लय #थ #रटयरमट #भरत #क #मलदव #पर #स #जत