कमिश्नर बीएस जामोद और कलेक्टर अजय श्रीवास्तव।
राजस्व महा अभियान की समीक्षा के लिए रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने मऊगंज, देवतालाब और हनुमना तहसीलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान 3.0 के शेष दिनों के लिए प्रति दिवस की कार्य योजना बनाकर लंबित प्रकरणों का शत प्रतिशत
.
उन्होंने बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, अभिलेखों में सुधार सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की अब तक की गई कार्रवाई की सर्किलवार और पटवारी हल्कावार जानकारी प्राप्त की। इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 पटवारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
राजस्व अभियान में तेजी से कार्य करने के निर्देश अधिकारियों के दिए।
अंतिम 10 स्थान में रहने वाले दंडित होंगे। बंटवारा के प्रकरणों में पटवारी समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। रिपोर्ट के साथ खातेदारों के मध्य जमीन के बंटवारे का विवरण भी संलग्न करें। कई प्रकरणों में पटवारी रिपोर्ट प्रस्तुत न होने पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की।
कमिश्नर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निर्णयों में पूर्णतः न्याय के साथ निर्णय करें। सभी पीठासीन अधिकारी राजस्व प्रकरणों की नियमित सुनवाई करके अंतिम रूप से निराकरण करें। सभी निराकृत प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज करें। कार्यालय में यदि कोई भी राजस्व प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल में बिना दर्ज किए हुए मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमिश्नर ने बेहतर कार्य करने वाले 5 पटवारियों के सम्मान की बात कही।
नामांतरण, बंटवारा सहित सभी राजस्व प्रकरणों में दोनों पक्षों का पक्ष सुनकर निर्णय करें। राजस्व प्रकरणों में पक्षकारों और अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर अवश्य कराएं।
कमिश्नर ने देवतालाब सर्किल में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर नायब तहसीलदार श्यामलाल मोगरे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, एसडीएम बीपी पांडेय और राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
#सभग #कमशनर #न #रजसव #महअभयन #क #समकष #क #बल #उतकषट #करय #करन #वल #पटवरय #क #परसकत #कय #जएग #Mauganj #News
#सभग #कमशनर #न #रजसव #महअभयन #क #समकष #क #बल #उतकषट #करय #करन #वल #पटवरय #क #परसकत #कय #जएग #Mauganj #News
Source link