0

संविधान के नाम पर चौराहे का नाम रखने की मांग: कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, भीम सेना ने नुक्कड़ नाटक कर संविधान की प्रस्तावना के बारे में बताया – Chhindwara News

संविधान दिवस पर आज (मंगलवार) छिंदवाड़ा शहर में भी भीम सेना ने इमलिया बोहता चौक, पुराना छापाखाना चौक, लालबाग चौक में से किसी एक चौक का नाम संविधान के नाम पर करने की विशेष रूप से मांग की। इस दौरान भीम सेना के पदाधिकारी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संवि

.

कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर भीम सेना के पदाधिकारियों ने मांग की कि प्रदेश के पाठ्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल में डॉ भीमराव अम्बेडकर एवं संविधान को सम्मिलित करने जाए, प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर जिला स्तर में संविधान पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करने, सहित जिले के शासकीय पुस्तकालय एवं शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययन के लिए संविधान की किताब अनिवार्य रूप से रखने की मांग रखी।

संविधान के नाम पर नहीं है शहर का कोई चौक भीम सेना के पदाधिकारी शिवम पहाड़े के मुताबिक, छिंदवाड़ा शहर का कोई भी चौक संविधान के नाम पर नहीं है। संविधान दिवस पर हमारे द्वारा विशेष रूप से इसी के मद्दे नजर यह मांग रखी गई है कि शहर का कोई भी प्रमुख चौराहा संविधान के नाम पर रखा जाए।

भीम सेना के सदस्यों ने मांग पत्र सौंपने से पहले भी नुक्कड़ नाटक भी किया।

#सवधन #क #नम #पर #चरह #क #नम #रखन #क #मग #कलकटर #क #नम #सप #जञपन #भम #सन #न #नककड #नटक #कर #सवधन #क #परसतवन #क #बर #म #बतय #Chhindwara #News
#सवधन #क #नम #पर #चरह #क #नम #रखन #क #मग #कलकटर #क #नम #सप #जञपन #भम #सन #न #नककड #नटक #कर #सवधन #क #परसतवन #क #बर #म #बतय #Chhindwara #News

Source link