0

संसद घेरने रवाना हुए युवक कांग्रेस कार्यकर्ता: सतना से दिल्ली गया कार्यकर्ताओं का जत्था, अडानी के मुद्दे पर प्रदर्शन में होंगे शामिल – Satna News

सतना के युवक कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर संसद भवन घेरेंगे। आंदोलन में शामिल होने रविवार को कार्यकर्ताओं का जत्था सतना से रवाना हुआ।

.

दिल्ली में संसद भवन का घेराव करने रवाना हुए जत्थे का नेतृत्व कर रहे युकां जिलाध्यक्ष मशहूद अहमद शेरू ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार उद्योगपति गौतम अडानी पर सवाल उठाते आए हैं और यह दावा करते आए हैं कि अडानी ने अपना साम्राज्य सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार के बूते बढ़ाया है। अब तो अडानी के भ्रष्टाचार के साक्ष्य अमेरिकी जांच एजेंसियों के भी पास हैं। दुनिया भर में उसकी चर्चा हो रही है, लेकिन भारत सरकार उस पर संजीदा नहीं है।

अडानी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। इसके विरोध में दिल्ली में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को प्रदर्शन करेंगे। युकां के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु सिंह के नेतृत्व में होने वाले संसद घेराव आंदोलन में मप्र से प्रदेशाध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन की टीम भी शामिल हो रही है। सतना के युकां कार्यकर्ता भी पूरे जोश के साथ प्रदर्शन में शामिल होंगे।

सतना से रवाना हुए जत्थे में रैगांव विधानसभा अध्यक्ष शिवम सिंह, मैहर विधानसभा अध्यक्ष सौरभ शर्मा लल्ला, चित्रकूट विधानसभा अध्यक्ष अंक देव सिंह, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आनंद पांडे, इंद्रमणि तिवारी, शुभम त्रिपाठी, हर्ष त्रिपाठी, राज गुप्ता ,शिवपाल यादव, आनंद मिश्रा, अब्दुल खान अनमोल दहिया, अमित मिश्रा, बालकृष्ण अहिरवार, लव कुश त्रिपाठी, कृष्णा चौरसिया, आदि गौतम , फैसल खान अनुसार दहायत, मोहित गर्ग, निर्मल तोमर व पुनीत सेन आदि शामिल रहे।

#ससद #घरन #रवन #हए #यवक #कगरस #करयकरत #सतन #स #दलल #गय #करयकरतओ #क #जतथ #अडन #क #मदद #पर #परदरशन #म #हग #शमल #Satna #News
#ससद #घरन #रवन #हए #यवक #कगरस #करयकरत #सतन #स #दलल #गय #करयकरतओ #क #जतथ #अडन #क #मदद #पर #परदरशन #म #हग #शमल #Satna #News

Source link