संस्कार भारती विद्या पीठ भोपाल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए, जिसने सभी उपस्थित लोगो
.
मुख्य अतिथि पंडित पुष्पेंद्र मिश्रा, प्राचार्य आर. डी. श्रीवास्तव, डायरेक्टर अजीत मोहन शर्मा और सचिव शांतनु शर्मा दीप प्रज्जवलित करते हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने न केवल अपने शिक्षकों का सम्मान किया, बल्कि विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों से समारोह को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में फॉर्मल ड्रेसकोड में नजर आए।

कार्यक्रम में शामिल स्कूल की शिक्षिकाएं।
मुख्य अतिथि पंडित मिश्रा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने का मूलमंत्र दिया। उन्होंने कहा कि कर्तव्य के प्रति समर्पण और एक स्पष्ट लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने से सफलता अवश्य मिलती है। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने छात्रों के भविष्य के लिए एक नई दिशा प्रदान की।

मुख्य अतिथि को सचिव शांतनु शर्मा पौधा भेंट करते हुए।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य आर. डी. श्रीवास्तव, डायरेक्टर अजीत मोहन शर्मा और सचिव शांतनु शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में 11वीं कक्षा के छात्रों ने अपने वरिष्ठ साथियों को विदाई दी।
#ससकर #भरत #वदयपठ #म #12व #क #छतर #क #वदई #समरह #पडत #मशर #बललकषय #क #परत #समरपण #स #सफलत #नशचत #मलत #ह #Bhopal #News
#ससकर #भरत #वदयपठ #म #12व #क #छतर #क #वदई #समरह #पडत #मशर #बललकषय #क #परत #समरपण #स #सफलत #नशचत #मलत #ह #Bhopal #News
Source link