0

सगे छोटे भाई और भांजे ने कर दी हत्या: संपत्ति विवाद में बाइक रोककर लाठी-डंडो से पीटा; इलाज के दौरान हुई मौत – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले के ग्राम लिम्बोदा में जमीनी विवाद में एक नाबालिग सहित तीन लोगों ने खेत से आ रहे बाइक सवार युवक को रोककर लाठी-डण्डों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने वाला और कोई नहीं, बल्कि मृतक का छोटा भाई, सगा भांजा व एक अन्य नाबालिग था। घायल युवक को

.

संपत्ति को लेकर भाइयों में था विवाद युवक फूलचन्द व उसके छोटे भाई राय सिंह में संपत्ति, जमीन बंटवारे व अन्य छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। दो दिन पहले भैंस को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ था। रविवार शाम को फूलचन्द अपने खेत के रास्ते से अपनी बाइक से आ रहा था, तब उसे रोककर छोटे भाई रायसिंह, भांजे ओमप्रकाश व एक अन्य नाबालिग सहित 3 लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी और रास्ते पर घायल छोड़कर भाग गए।

माचलपुर पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ाकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव को झालावाड़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद ग्राम-लिम्बोदा लाया जा रहा है। हत्या के बाद तीनों आरोपी फरार हैं।

#सग #छट #भई #और #भज #न #कर #द #हतय #सपतत #ववद #म #बइक #रककर #लठडड #स #पट #इलज #क #दरन #हई #मत #rajgarh #News
#सग #छट #भई #और #भज #न #कर #द #हतय #सपतत #ववद #म #बइक #रककर #लठडड #स #पट #इलज #क #दरन #हई #मत #rajgarh #News

Source link