0

सचिन-गांगुली को पछाड़ विराट कोहली ने की युवराज सिंह के महाकीर्तिमान की बराबरी, किसी को पता भी नहीं चला – India TV Hindi

सचिन-गांगुली को पछाड़ विराट कोहली ने की युवराज सिंह के महाकीर्तिमान की बराबरी, किसी को पता भी नहीं चला – India TV Hindi

Image Source : GETTY
विराट कोहली

Virat Kohli, Most Player of the Match Awards in ICC Knockouts: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 मार्च को टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। भारत को फाइनल में पहुंचाने में विराट कोहली का अहम योगदान रहा। कोहली ने पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 2 शानदार कैच लपके और फिर बल्ले से कमाल करते हुए 98 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेल डाली। कोहली भले ही अपना शतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया मुश्किल पिच पर 4 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। इस शानदार प्रदर्शन के लिए किंग कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के साथ ही विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

कोहली पहुंचे युवी के बराबर

दरअसल, विराट कोहली तीसरी बार ICC नॉकआउट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। इसके साथ ही कोहली ने भारत की ओर से ICC नॉकआउट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामलें में युवराज सिंह की बराबरी कर ली। उन्होंने मोहिंदर अमरनाथ, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। 

युवराज सिंह 17 ICC नॉकआउट मैचों में तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच बने थे जबकि कोहली ने 21 ICC नॉकआउट मैचों में तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। अब पूर्व भारतीय कप्तान के पास युवी को पीछे छोड़ने का मौका होगा। अगर विराट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी बल्ले से कमाल करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं, तो वह युवराज सिंह को पीछे छोड़ देंगे और ICC नॉकआउट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। 

भारत के लिए ICC नॉकआउट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

  • 3 – युवराज सिंह
  • 3 – विराट कोहली
  • 2 – मोहिंदर अमरनाथ
  • 2 – सौरव गांगुली
  • 2 – सचिन तेंदुलकर
  • 2 – रोहित शर्मा

यह भी पढ़ें:

SA vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए साउथ अफ्रीका से पार पाना नहीं होगा आसान, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

SA vs NZ: सेमीफाइनल में कप्तान की होगी वापसी! क्या बदल जाएगी न्यूजीलैंड की भी प्लेइंग इलेवन?

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#सचनगगल #क #पछड #वरट #कहल #न #क #यवरज #सह #क #महकरतमन #क #बरबर #कस #क #पत #भ #नह #चल #India #Hindi