जो रूट इस वक्त टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। वे अब इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि जब भी मैदान में उतरते हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ने की फिराक में रहते हैं। एक दो पारियों में वे फ्लॉप रहते हैं, लेकिन इसके बाद फिर एक बड़ी पारी आती है। वैसे तो दुनियाभर के दिग्गज इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि क्या जो रूट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। सचिन की बात तो दूर है, लेकिन इस वक्त भारत के ही एक और बल्लेबाज का रिकॉर्ड उनके निशाने पर आ चुका है, जो कभी भी टूट सकता है।
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज
इंग्लैंड के कप्तान रहे जो रूट अब तक 151 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन केवल सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ ने ही बनाए हैं। वैसे अगर एक्टिव प्लेयर्स की बात की जाए तो वे टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, बाकी जो खिलाड़ी उनसे आगे हैं, वे सब रिटायर हो चुके हैं। जो रूट 151 टेस्ट खेलकर अब तक 12886 रन बना चुके हैं। उनके नाम 36 शतक और 64 अर्धशतक हैं। उनका औसत 50 के करीब का है, जो इतने टेस्ट खेलने के बाद अच्छा कहा जा सकता है।
राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं जो रूट
अब जो रूट जल्द ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने की फिराक में हैं। राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच खेलकर 13288 रन बनाए थे। यानी जो रूट अगर यहां से 403 रन और बना लेते हैं तो राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़कर उनसे आगे निकल जाएंगे। इसके बाद जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग का नंबर आएगा। हालांकि ध्यान ये भी रखना होगा कि अभी तो जो रूट का बल्ला ठीक से चल रहा है, लेकिन अगर वे आउटआफ फार्म हुए तो कितने दिन तक खेल पाते हैं।
जल्द ही 13 हजार टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं रूट
फिलहाल तो जो रूट का पहला लक्ष्य यही होगा कि 13 हजार टेस्ट रन के आंकड़े को छुआ जाए। 13 हजार से ज्यादा रन केवल चार ही बल्लेबाजों ने बनाए हैं। हालांकि 14 हजार से ज्यादा रन केवल सचिन के ही नाम हैं। उन्होंने 200 टेस्ट खेलकर 15921 रन बनाने का काम किया है, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा। सचिन अभी भी जो रूट से काफी आगे हैं, लेकिन क्या पता सचिन के बाकी कीर्तिमानों की तरह ये भी टूट जाए। लेकिन इतना तो पक्का है कि इसमें अभी वक्त लगेगा।
यह भी पढ़ें
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फिर से हो सकता है आईसीसी फाइनल, बन रहे हैं ये समीकरण
IND vs AUS: बदले समय पर होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट, नोट कीजिए टाइम, नहीं तो छूट जाएगा मुकाबला
Latest Cricket News
Source link
#सचन #तदलकर #नह #अब #ज #रट #क #नशन #पर #आय #इस #भरतय #सटर #क #रकरड #कभ #भ #ह #जएग #धवसत #India #Hindi
[source_link