मुंबई13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर फाउंडेशन की नई डायरेक्टर बनाई गई हैं। यह फाउंडेशन गरीब बच्चों की भलाई से जुड़े काम करता है। इसकी जानकारी खुद सचिन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। इससे पहले सचिन की पत्नी अंजलि इस फाउंडेशन की डायरेक्टर थीं।
सचिन ने सोशल मीडिया पर लिखा, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मेरी बेटी सारा एसटीएफ में डायरेक्टर के रूप में शामिल हो गई हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है।
सारा स्कूली बच्चों के साथ।
2019 में की हुई थी फाउंडेशन की शुरुआत सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की शुरुआत साल 2019 में सचिन और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने की थी।
सारा के इंस्टाग्राम पर 7.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर मुंबई में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने वाली सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 7.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। सारा पहले से ही एसटीएफ के कामों में सहयोग करती रही हैं।
सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपना फोटो पोस्ट करती रहती हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी इस खबर को भी पढ़ें…
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप-गुकेश और लिरेन ने लगातार चौथा ड्रॉ खेला:दोनों के 3.5-3.5 अंक; पहले 7.5 पॉइंट्स तक पहुंचने वाला वर्ल्ड चैंपियन बनेगा
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच कांटे की टक्कर जारी है। दोनों ने मंगलवार को ड्रॉ मैच खेला। पूरी खबर पढें…
Source link
#सचन #न #बट #सर #क #बनय #अपन #फडडशन #क #डयरकटर #गरब #बचच #क #भलई #क #लए #कम #करत #ह #तदलकर #फउडशन
[source_link