0

सड़क किनारे घायल मिले बुजुर्ग की मौत: माचलपुर-बड़गांव रोड पर हुआ हादसा, मामले की जांच कर रही पुलिस – rajgarh (MP) News

नयागांव निवासी सुल्तान सिंह राठौर(60) की फाइल फोटो।

राजगढ़ जिले के माचलपुर-बड़गांव रोड पर सोमवार रात एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान नयागांव निवासी सुल्तान सिंह राठौर के रूप में हुई है। सुल्तान सिंह सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े मिले थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने देखकर माचलपुर अस्पत

.

जानकारी के अनुसार सुल्तान सिंह अपनी बाइक पर माचलपुर से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें सड़क पर गिरा हुआ पाया गया और घटनास्थल पर उनकी बाइक भी पड़ी थी। ये स्पष्ट नहीं हो सका कि उनकी मौत किसी वाहन की टक्कर से हुई है, ये सड़क दुर्घटना है या फिर कोई अन्य कारण।

गांव वालों ने सड़क दुर्घटना की आशंका जताई ​​​​​​​माचलपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मवाई ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। वहीं गांव के लोगों ने इस घटना को सड़क दुर्घटना मानते हुए पुलिस से इसकी जांच करने की अपील की है। पुलिस इस दिशा में भी बारीकी से जांच कर रही है। मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

घटनास्थल पर मृतक की बाइक पड़ी मिली।

#सडक #कनर #घयल #मल #बजरग #क #मत #मचलपरबडगव #रड #पर #हआ #हदस #ममल #क #जच #कर #रह #पलस #rajgarh #News
#सडक #कनर #घयल #मल #बजरग #क #मत #मचलपरबडगव #रड #पर #हआ #हदस #ममल #क #जच #कर #रह #पलस #rajgarh #News

Source link