देवास के आवास नगर सी-सेक्टर में रहने वाले कुछ लोगों का विवाद पार्षद प्रतिनिधि से हो गया। जिसके बाद क्षेत्र की महिलाएं बीएनपी थाने पहुंची और पार्षद प्रतिनिधि पर प्रकरण दर्ज करवाने की मांग पर थाना परिसर में करणी सेना के साथ धरना दिया। प्रकरण दर्ज होने
.
आवास नगर क्षेत्र में नगर निगम मार्गी चौड़ीकरण का काम कर रहा था। इसी बीच रविवार को क्षेत्र में कुछ लोगों के घरों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया तो उनके नल टूट गए। लोगों ने नल से आने वाले पानी को लेकर पार्षद प्रतिनिधि को अवगत कराया था। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा और रहवासियों के बीच बहस हो गई। दोनों पक्ष आवेदन देने बीएनपी थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। मामले में बीएनपी पुलिस ने राज वर्मा पर प्रकरण दर्ज कर जांच की बात कही है।
शिकायत दर्ज होने तक महिलाएं थाने में डटी रहीं।
करणी सेना के शहर अध्यक्ष अजय सिंह परिहार ने बताया कि पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा द्वारा सोनी परिवार और राजपूत परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए टिप्पणी की गई। वार्ड में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच दोनों पक्षों में कहासूनी हुई थी विवाद भी खत्म हो गया था शाम के समय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि फिर वार्ड में गए और महिलाओं को गालियां दी गई। उसके बाद महिलाएं थाने पर पहुंची थाने पर जब उनकी सुनवाई नहीं हुई। दो घंटे तक महिलाएं परेशान हुई उसके बाद करणी सेना के कुछ पदाधिकारियों को सूचना प्राप्त हुई। फिर हम यहां पहुंचे और पार्षद प्रतिनिधि पर प्रकरण दर्ज करवाया गया।
पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा ने बताया कि आवास नगर क्षेत्र में सी-5 सेक्टर में चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। अतिक्रमण हटाया तो कुछ लोगों के नल टूट गए थे। एक कुत्ता बीमार था उसको लेकर भी एक परिवार द्वारा मुझे गालियां दी गई। यह जो आरोप लगाए गए है वह निराधार है।
#सड़क #चडकरण #परषद #परतनध #और #लग #म #ववद #दर #रत #तक #बएनप #थन #पर #डट #रह #रहवस #शकत #दरज #करवन #क #बद #उठ #Dewas #News
#सड़क #चडकरण #परषद #परतनध #और #लग #म #ववद #दर #रत #तक #बएनप #थन #पर #डट #रह #रहवस #शकत #दरज #करवन #क #बद #उठ #Dewas #News
Source link