मृतक रितेश मर्सकोले (फाइल फोटो)
छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर हाईवे पर राजाखोह के पास रविवार देर रात सगाई कार्यक्रम से लौट रहे दो बाइक सवार सड़क के किनारे खड़ी ट्रॉली से टकरा गए, जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में छिंदवाड़ा अस्पताल रेफर किया गया ह
.
पुलिस ने मुताबिक, घटना रात करीब 11 बजे की है, चोखड़ा अजनिया निवासी रितेश मर्सकोले 23 साल, अपने दोस्त राहुल कुमरे के साथ सगाई में नहरिया गया था। तभी छिंदवाड़ा लौटते वक्त उनकी बाइक राजाखोह के पास सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रॉली से टकरा गई, जिससे रितेश के सिर में गंभीर चोट आई और ज्यादा ब्लड बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके पीछे बैठा राहुल उक्के बुरी तरह से घायल हो गया।
यहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने पिकअप के माध्यम से दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां राहुल की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि रितेश की मौत के बाद पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है।
#सडक #पर #खड #टरल #स #टकरई #बइक #क #मत #सगई #करयकरम #स #लटत #समय #दर #रत #रजखह #क #पस #हआ #हदस #Chhindwara #News
#सडक #पर #खड #टरल #स #टकरई #बइक #क #मत #सगई #करयकरम #स #लटत #समय #दर #रत #रजखह #क #पस #हआ #हदस #Chhindwara #News
Source link