0

सड़क पर झगड़े छात्र, सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो: स्कूल से निकलते ही जमकर चले लात-घूसे, तलाश में जुटी पुलिस – Gwalior News

सोशल मीडिया पर शुक्रवार सामने आया मारपीट का वीडियो।

ग्वालियर में बीच सड़क पर स्कूली छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया। छात्र एक-दूसरे को लात-घूसों से बेरहमी से पीटते नजर आए। यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो शुक्रवार शाम को सामने आया।

.

जिस जगह पर छात्रों के बीच मारपीट हुई, उससे सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद है, लेकिन पुलिस को इस विवाद की भनक तक नहीं लगी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अब मारपीट करने वाले छात्रों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस चौकी के पास हुई मारपीट

यह घटना ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के गोरखी स्कूल के पास की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक दर्जन से ज्यादा स्कूली छात्र एक-दूसरे को लात-घूसों से पीटते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके चलते उन्होंने सड़क पर ही एक-दूसरे पर हमला कर दिया।

बीच सड़क पर हंगामा होता देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई।

वीडियो के आधार पर छात्रों की तलाश में जुटी पुलिस

माधौगंज थाने के एडीशनल एसपी गजेंद्र वर्धमान ने बताया कि स्कूल के कुछ छात्रों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले छात्रों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fstudents-fighting-on-the-road-video-surfaced-on-social-media-134002012.html
#सड़क #पर #झगड़ #छतर #सशल #मडय #पर #समन #आय #वडय #सकल #स #नकलत #ह #जमकर #चल #लतघस #तलश #म #जट #पलस #Gwalior #News