0

सड़क बनाई नहीं, लागत के 15 लाख निकाल लिए: ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों ने उसी सड़क पर दरी बिछाकर शुरू किया प्रदर्शन – Sidhi News

सीधी जिले के पड़खुरी 588 गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत में किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ बीच सड़क पर दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि 15 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री सड़क से लेकर भोला हाउस तक रोड बनाई जा

.

ग्रामीण नवनीत मिश्रा गुड्डा ने बताया कि यह गांव रामपुर नैकिन जनपद पंचायत में आता है। मैंने एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ और कलेक्टर से शिकायत की थी, पर किसी ने जांच नहीं कराई। ना ही दोषियों पर कार्रवाई हुई। इसके बाद हम सभी ग्राम वासियों ने तय किया कि हम उसी सड़क पर दरी बिछाकर चक्का जाम करेंगे। जब तक अधिकारी जांच नहीं कराते, हड़ताल जारी रहेगी।

वहीं मामले में गांव के सरपंच और सचिव से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा था।

एसडीएम बोले- मुझे इसकी जानकारी नहीं

वहीं इस बारे में जब एसडीएम शैलेश द्विवेदी से पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। उनका कहना था कि अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मैं तत्काल जनपद पंचायत सीईओ को देखने के लिए कहता हूं। ग्रामीणों की जो भी जायज मांगें हैं, उन्हें पूरी करने का प्रयास किया जाएगा।

सड़क पर दरी बिछाकर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

#सड़क #बनई #नह #लगत #क #लख #नकल #लए #गरम #पचयत #क #भरषटचर #क #खलफ #गरमण #न #उस #सड़क #पर #दर #बछकर #शर #कय #परदरशन #Sidhi #News
#सड़क #बनई #नह #लगत #क #लख #नकल #लए #गरम #पचयत #क #भरषटचर #क #खलफ #गरमण #न #उस #सड़क #पर #दर #बछकर #शर #कय #परदरशन #Sidhi #News

Source link