दमोह जिले के मडियादो वर्धा मार्ग पर पाली गांव के पास बुधवार शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य सेवा 108 और 100 पुलिस वाहन की मदद से हटा अस्पताल भेजा गया।
.
बाइक सवार पुष्पेंद्र पाल और शैलेंद्र यादव मडियादो से पाली अपने गांव जा रहे थे, वहीं सामने से दूसरी बाइक पर घनश्याम आदिवासी, बन्दू आदिवासी और रणधीर आदिवासी निवास से मडियादो की ओर जा रहे थे।
आमने सामने की इस भिड़ंत में पुष्पेंद्र पाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य चार गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना पर मडियादो थाना डायल 100 पुलिस में बलराम सिंह, अंकित पवार और पायलट अजय सिंह और किशनगढ़ से 108 सेवा से देवांश नामदेव और पायलट भरत पाठक मौके पर पहुंचे और मृतक और सभी घायलों को घटना स्थल से उठाकर सिविल अस्पताल हटा ले गए, जहां डॉक्टर्स ने एक को मृत घोषित कर दिया।
#सडक #हदस #म #एक #क #मत #चर #घयल #आमनसमन #टकरई #बइक #घयल #हट #असपतल #म #भरत #Damoh #News
#सडक #हदस #म #एक #क #मत #चर #घयल #आमनसमन #टकरई #बइक #घयल #हट #असपतल #म #भरत #Damoh #News
Source link