0

सड़क हादसे में हुई मौत, भाई ने बांटे 501 हेलमेट: दो वर्षों से किया जा रहा है अनूठा प्रयास, ट्रैफिक नियम फॉलो करने कर रहे जागरूक – Chhindwara News

करीब 2 साल पहले सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, उसने हेलमेट नहीं पहना था। परिवार वालों ने इस घटना से सबक लेते हुए सोमवार को 500 हेलमेट का वितरण किया।

.

इकलहरा में रहने वाले पंकज जोनजार ने बताया कि उसका भाई गोल्डी जोनजार में नौकरी करता था। 3 मार्च 2023 को बाइक से सफर करते समय हादसे में उसकी मौत हो गई, उसने हेलमेट नहीं लगाया था, हेटमेट होता तो उसकी जान बच सकती थी।

इसी घटना से सबक लेते हुए हमने उसके दोस्तों के साथ हादसों में लोगों की जान बचाने का प्रण लिया और हर साल सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरुक करते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करवाते हैं। अब इस साल इन दोस्तों ने नवाचार किया है, उन्होंने सुरक्षा का संदेश, यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए पांच सौ एक लोगों को हेलमेट गिफ्ट किया है ताकि उनके दोस्त की तरह किसी ओर की जान नहीं जा सके।

एसडीओपी जितेन्द्र जाट के हाथों राहगीरों को बांटे गए इसी क्रम में सोमवार के दिन गोल्डी महेश जोनजार फाउडेंशन के तत्वाधान में ये हेलमेट वितरण कार्यक्रम रखा गया था। परासिया एसडीओपी जितेन्द्र जाट के हाथों इकलहरा बस स्टैंड में ही 501 वाहन चालकों को रोका गया और उन्हें हेलमेट गिफ्ट देकर उसके प्रयोग और ट्राफिक नियमों को फॉलो करने की अपील उसके दोस्तों ने की है। इस दौरान एसडीओपी जितेन्द्र जाट ने वाहन चालकों को समझाइश देते हुए कहा कि जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट ज़रुरी है, सिर्फ इसलिए पुलिस सख्ती करती है क्योंकि हादसों में अधिकांश मौत बिना हेलमेट सिर पर चोट की वजह से होती है।

इस दौरान जोनजार परिवार, जिला पंचायत सदस्य अरुण यदुवंशी, चौकी प्रभारी अक्रजय धुर्वे, साधना दास, विजय साहू और अन्य मित्रगण मौजूद रहे। बता दें कि इस अनूठी पहल का यह दूसरा वर्ष है।

#सड़क #हदस #म #हई #मत #भई #न #बट #हलमट #द #वरष #स #कय #ज #रह #ह #अनठ #परयस #टरफक #नयम #फल #करन #कर #रह #जगरक #Chhindwara #News
#सड़क #हदस #म #हई #मत #भई #न #बट #हलमट #द #वरष #स #कय #ज #रह #ह #अनठ #परयस #टरफक #नयम #फल #करन #कर #रह #जगरक #Chhindwara #News

Source link