बैतूल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल हुए 70 वर्षीय बुजुर्ग की आज जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान बीजादेही थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव निवासी दामु पिता रंजी उईके के रूप में हुई है।
.
घटना 17 मार्च की है। दामु अपने बेटे और एक रिश्तेदार के साथ बाइक से चिचोली आए थे। उनका बेटा और रिश्तेदार एक पान की दुकान पर गुटका लेने के लिए रुके थे। इस दौरान दामु सड़क के दूसरी तरफ खड़े थे। जब वे सड़क पार कर रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
आठ दिन तक चला इलाज घायल दामु को पहले सीएचसी चिचोली ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। आठ दिन तक चले इलाज के बाद आज उनकी मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के दो बेटे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#सडक #हदस #म #वरषय #बजरग #क #मत #बतल #म #टरक #क #टककर #स #घयल #हआ #थ #दन #क #इलज #क #बद #दम #तड #Betul #News
#सडक #हदस #म #वरषय #बजरग #क #मत #बतल #म #टरक #क #टककर #स #घयल #हआ #थ #दन #क #इलज #क #बद #दम #तड #Betul #News
Source link