0

सतना के नए भाजपा जिलाध्यक्ष बने भगवती पांडेय: एबीवीपी से शुरू हुआ सियासी सफर, अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भी हैं – Maihar News

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार रात भगवती पांडेय को सतना का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। 43 वर्षीय पांडेय एमए इकोनॉमिक्स हैं और वर्तमान में भाजपा के अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक के रूप में कार्यरत हैं।

.

पांडेय की राजनीतिक यात्रा वर्ष 2000 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नगर अध्यक्ष के रूप में शुरू हुई। इसके बाद वे भारतीय जनता युवा मोर्चा में मंत्री और महामंत्री के पद पर रहे। 2014 में वे भाजपा की टिकट पर पार्षद चुने गए और पार्षद दल में महामंत्री का दायित्व भी संभाला। उनकी पत्नी आरती पांडेय भी 2009 में वार्ड 22 से भाजपा की पार्षद रह चुकी हैं।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी से इनकार करते हुए कहा कि भाजपा देश की सबसे अनुशासित पार्टी है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में सतना विधानसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के साथ-साथ जिले की सभी चार सीटों पर कब्जा बनाए रखने की बात कही। पांडेय ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने, नए सदस्यों को जोड़ने और शासन-प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने को अपना मुख्य लक्ष्य बताया है।

#सतन #क #नए #भजप #जलधयकष #बन #भगवत #पडय #एबवप #स #शर #हआ #सयस #सफर #अतयदय #परकषठ #क #परदश #सह #सयजक #भ #ह #Maihar #News
#सतन #क #नए #भजप #जलधयकष #बन #भगवत #पडय #एबवप #स #शर #हआ #सयस #सफर #अतयदय #परकषठ #क #परदश #सह #सयजक #भ #ह #Maihar #News

Source link