0

सतना के नागौद में किसान के 3.47 लाख रुपए चोरी: किराना स्टोर पर गुड़ खरीदते समय रुपयों से भरा बैग ले गए बदमाश – Maihar News

सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध से पुलिस कर रही पूछताछ।

सतना के नागौद में शुक्रवार दोपहर कमला मार्केट स्थित इंडियन बैंक से पैसे निकालने के बाद किराना स्टोर पर गुड़ खरीदते समय एक किसान का 3.47 लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया।

.

सिंहपुर क्षेत्र के जैतवारा गांव के राम भजन पांडेय (45) ने दोपहर साढ़े 12 बजे अपने खाते से 70 हजार रुपए और अपनी परिचित प्रसन्ना बाई गर्ग के खाते से 2.77 लाख रुपए निकाले। इसके बाद वे बाजार में एक किराना स्टोर पर गुड़ खरीदने रुके। दुकान के काउंटर पर बैग रखकर जेब से पैसे निकालकर भुगतान किया, लेकिन जब सामान लेने के बाद बैग उठाने गए तो वह गायब था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में एक संदिग्ध व्यक्ति पीड़ित के आस-पास घूमता दिखाई दिया। पुलिस ने कुछ घंटों में ही उसे पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है।

धान बिक्री की थी रकम

टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि राम भजन पांडेय और प्रसन्ना बाई गर्ग ने धान बेची थी, जिसके पैसे उनके खातों में आए थे। शुक्रवार को वही रकम बैंक से निकालकर दोनों लोग घर जा रहे थे, तभी यह वारदात हो गई। पूर्व में भी नागौद समेत कई अन्य जगहों पर ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके हैं।

#सतन #क #नगद #म #कसन #क #लख #रपए #चर #करन #सटर #पर #गड #खरदत #समय #रपय #स #भर #बग #ल #गए #बदमश #Maihar #News
#सतन #क #नगद #म #कसन #क #लख #रपए #चर #करन #सटर #पर #गड #खरदत #समय #रपय #स #भर #बग #ल #गए #बदमश #Maihar #News

Source link