बंदर जो क्षेत्र में लोगों को कर रहा परेशान।
सतना शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में पिछले तीन दिन से एक बंदर ने दहशत फैला रखी है।
.
बंदर न केवल उछलकूद कर रहा है, बल्कि छोटे बच्चों पर हमला भी बोल रहा। जिसके कारण लोग अपने बच्चों को घरों से निकलने नहीं दे रहे हैं। बुधवार को बंदर ने बालिका छात्रावास में जमकर उत्पात मचाया। छात्रावास के चपरासी बहादुर सिंह सहित एक छात्रा को भी काटा लिया। बंदर से फैली दहशत से लोग परेशान हैं।
किया गार्ड तैनात
बंदर की दहशत के कारण छात्रावास से बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए डंडे लेकर गार्ड तैनात किए गए हैं। बंदर के आतंक के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी।
वन अमले को भी आ रहा पसीना
वन विभाग ने बंदर को रेस्क्यू के लिए 2 टीमें लगाई है। वन अमला जाल और पिंजरा लगाकर बंदर को पकड़ने की कोशिश में जुटा है। बंदर को पकड़ने में रेस्क्यू टीम को भी पसीना आ रहा है।
#सतन #छतरवस #म #बदर #क #आतक #क #कट #रसकय #क #लए #वन #वभग #क #टम #मदन #म #उतर #Maihar #News
#सतन #छतरवस #म #बदर #क #आतक #क #कट #रसकय #क #लए #वन #वभग #क #टम #मदन #म #उतर #Maihar #News
Source link