0

सतना जंक्शन पर कुंभ यात्रियों की भीड़: प्लेटफॉर्म पर भगदड़ रोकने के लिए ट्रेन आने के 15 मिनट पहले दी एंट्री – Satna News

आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार यात्रियों को ट्रेन की जानकारी देते रहे।

सतना जंक्शन पर शनिवार रात साढ़े 10 बजे प्रयागराज कुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई। रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तीर्थयात्रियों को स्टेशन परिसर में ही रोक दिया।

.

भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए। कुंभ स्पेशल ट्रेन के आने से केवल 15 मिनट पहले ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी गई। इससे अन्य ट्रेनों के यात्रियों को भी कोई असुविधा नहीं हुई।

यात्रियों को बैरिकेड्स के जरिए प्लेटफॉर्म भेजा गया आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार यात्रियों को ट्रेन की जानकारी देते रहे। साथ ही व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते रहे। कुंभ स्पेशल ट्रेन के आने की घोषणा के बाद बैरिकेड्स के जरिए यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर 3 की तरफ भेजा गया।

कुंभ के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई वीकेंड होने के कारण रेलवे ने सतना से होकर 4 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाईं। इतनी ट्रेनों के चलने के बावजूद भी कुंभ यात्रियों की भीड़ कम नहीं हुई।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsatna%2Fnews%2Fcrowd-of-kumbh-pilgrims-at-satna-junction-134525741.html
#सतन #जकशन #पर #कभ #यतरय #क #भड #पलटफरम #पर #भगदड #रकन #क #लए #टरन #आन #क #मनट #पहल #द #एटर #Satna #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/satna/news/crowd-of-kumbh-pilgrims-at-satna-junction-134525741.html