0

सतना जिले में चित्रकूट बनेगी नौंवीं नई तहसील, 24 नवंबर के बाद लेगी मूर्तरूप

मध्य प्रदेश के सतना जिले में चित्रकूट नाम की नई तहसील बनेगी, जो 24 नवंबर से प्रभावी होगी। मझगवां तहसील को विभाजित कर 34 पटवारी हल्कों के 111 गांवों को इसमें शामिल किया जाएगा। नई तहसील का उद्देश्य प्रशासन को समुचित और प्रभावी बनाना है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 26 Oct 2024 08:18:00 PM (IST)

Updated Date: Sat, 26 Oct 2024 08:18:00 PM (IST)

सतना जिले में चित्रकूट नाम की नई तहसील बनेगी

HighLights

  1. सतना में चित्रकूट नई तहसील 24 नवंबर से बनेगी
  2. चित्रकूट में 34 पटवारी हल्कों के 111 गांव शामिल
  3. मझगवां से विभाजित हो चित्रकूट बनेगा 9वीं तहसील

राज्य ब्यूरो, नईदु़निया, भोपाल : मध्य प्रदेश के सतना जिले में चित्रकूट नई तहसील बनेगी। इसके लिए राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 24 नवंबर के बाद यह नई तहसील मूर्तरूप लेगी। इसके लिए मझगवां तहसील को विभाजित किया जाएगा और इसके राजस्व निरीक्षक मंडल चित्रकूट के नौ पटवारी हल्के एवं राजस्व निरीक्षक मंडल बरौंधा के 25 पटवारी हल्के, इस तरह कुल 111 गांवों वाले कुल 34 पटवारी हल्कों को नई तहसील चित्रकूट में शामिल किया जाएगा।

मझगवां तहसील का विभाजन

प्रस्तावित चित्रकूट तहसील की उत्तरी सीमा में उत्तर प्रदेश रहेगा जबकि दक्षिणी सीमा में तहसील मझगवां एवं तहसील पन्ना पड़ेगी। पूर्वी सीमा में उत्तर प्रदेश व मझगवां तहसील और पश्चिमी सीमा में उत्तर प्रदेश राज्य एवं पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील पड़ेगी। चित्रकूट सतना जिले की नौवीं तहसील बनेगी। नई तहसील के गठन पर मझगवां तहसील में 21 पटवारी हल्के बचेंगे जिसमें 101 गांव शामिल रहेंगे।

सतना की नौवीं तहसील

नई तहसील चित्रकूट को बनाने का उद्देश्य क्षेत्र का प्रशासन समुचित एवं प्रभावी रूप से करना बताया गया है। अभी सतना जिले में आठ तहसील रघुराजनगर, मझगवां, नागौद, रामपुर बघेलान, उचेहरा, कोटर, बिरसिंहपुर एवं कोठी तहसीलें हैं। चित्रकूट सतना जिले की नौवीं तहसील होगी।

Source link
#सतन #जल #म #चतरकट #बनग #नव #नई #तहसल #नवबर #क #बद #लग #मरतरप
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/satna-chitrakoot-will-become-ninth-new-tehsil-in-satna-district-take-shape-after-24-november-8356932