सतना नगर निगम में पिछले दिनों स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश कर बैक फुट पर औंधे मुंह गिरी कांग्रेस को अब एक और झटका लगा है। कांग्रेस के एक और पार्षद ने रविवार को हाथ का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है।
.
सतना नगर निगम के वार्ड नंबर 20 से कांग्रेस के पार्षद निर्वाचित होने वाले मनीष टेकवानी ने भाजपा जॉइन कर ली। पार्षद मनीष टेकवानी सुबह-सुबह महापौर योगेश ताम्रकार एवं स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन के साथ खजुराहो पहुंचे। उन्होंने वहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की और उन्हीं के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। मनीष के साथ सिंधी समाज के गोपी आहूजा भी भाजपा में शामिल हुए।
13 पर सिमटा कांग्रेसी खेमा सियासी घटनाक्रम के बाद नगर निगम में कांग्रेसी कुनबा सिमट कर अब 13 की संख्या पर आ गया है। स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के वक्त भी कांग्रेस के दो पार्षदों ने हाथ का साथ छोड़ दिया था जबकि दो पार्षदों ने असहमति जता दी थी।
सतना विधायक के करीबी वार्ड नंबर 20 से पार्षद मनीष टेकवानी को सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा का करीबी माना जाता रहा है। वे नगर निगम के अपील समिति के सदस्य भी हैं। लेकिन स्पीकर के खिलाफ कलेक्टर के सामने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर असहमति जताने वाले दो पार्षदों में मनीष भी शामिल रहे थे। तभी से कयास लगाए जाने लने थे कि कांग्रेस का यह विकेट भी देर सवेर गिर सकता है।
#सतन #नगर #नगम #म #कगरस #क #एक #और #झटक #वरड #क #परषद #मनष #न #भ #BJP #जइन #क #अवशवस #क #वकत #कगरस #परसतव #पर #जतई #थ #असहमत #Satna #News
#सतन #नगर #नगम #म #कगरस #क #एक #और #झटक #वरड #क #परषद #मनष #न #भ #BJP #जइन #क #अवशवस #क #वकत #कगरस #परसतव #पर #जतई #थ #असहमत #Satna #News
Source link