0

सतना-मानिकपुर ट्रैक पर ट्रेनों के पहिए थमे: डाउन ट्रैक में मालगाड़ी का इंजन फेल होने से बाधित हुआ रेल यातायात – Satna News

सतना-मानिकपुर रेल मार्ग पर बुधवार रात को ट्रेनों के पहिए थम गए। कई गाड़ियां जहां की तहां खड़ी रह गईं और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

.

जानकारी के मुताबिक, खुटहा स्टेशन से आगे डाउन ट्रैक पर जा रही मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया था। रात लगभग साढ़े 9 बजे इंजन फेल होने से मालगाड़ी डाउन ट्रैक पर ही खड़ी हो गई जिसके कारण सतना से खुटहा तक पूरा डाउन ट्रैक जगह जगह खड़ी ट्रेनों के कारण पैक हो गया। इसी वक्त अप ट्रैक पर प्रयागराज से सतना की तरफ आने वाली ट्रेनों का भी वक्त था।

रेल अधिकारियों ने मालगाड़ी का इंजन फेल होने की सूचना के बाद ट्रैक क्लियर कराने मानिकपुर से दूसरा इंजन मंगवा कर मालगाड़ी को चितहरा स्टेशन तक ले जाने की कोशिश शुरू कर दी। इस दौरान तमाम ट्रेनें लेट हुई और उनमें सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह ट्रेन हुई प्रभावित

सतना-मानिकपुर रेल खण्ड के डाउन ट्रैक पर बुधवार रात को छिवकी-प्रयागराज की तरफ जाने वाली यात्री ट्रेनों के पहिए ठहर गए। जो गाड़ियां जहां थीं वहीं रोक दी गईं नतीजतन जैतवारा से लेकर सतना तक पूरा डाउन रेल ट्रैक पैक हो गया।

जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस कुशियरा के पास रोक दी गई। जबकि, संघमित्रा एक्सप्रेस हाटी में रोक दी गई। कुछ यात्री और माल गाड़ियां जैतवारा स्टेशन पर भी रोक दी गई, तो कुछ को सतना स्टेशन पर ही रोकना पड़ा।

#सतनमनकपर #टरक #पर #टरन #क #पहए #थम #डउन #टरक #म #मलगड़ #क #इजन #फल #हन #स #बधत #हआ #रल #यतयत #Satna #News
#सतनमनकपर #टरक #पर #टरन #क #पहए #थम #डउन #टरक #म #मलगड़ #क #इजन #फल #हन #स #बधत #हआ #रल #यतयत #Satna #News

Source link