0

सतना में कलेक्टर-एसपी ने फहराया तिरंगा: स्कूल-कॉलेज में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं – Maihar News


सतना में 75वां गणतंत्र दिवस उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। जिलेभर में अलग-अलग सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और राजनीतिक दलों के कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कलेक्ट्रेट में और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने एसपी कार्यालय पर भी झंडा फहराया गया। जहां कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा और भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय ने तिरंगा फहराया। नागौद तहसील में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने ध्वजारोहण किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां में बीएमओ रूपेश सोनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मझगवां थाना परिसर में टीआई आदित्य नारायण धुर्वे और वन विभाग मझगवां में एसडीओ अभिषेक तिवारी ने ध्वजारोहण किया। रामपुर बघेलान तहसील में एसडीएम आरएन खरे ने तिरंगा फहराया। जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया, जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश की आजादी और लोकतांत्रिक मूल्यों को याद किया गया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmaihar%2Fnews%2Fcollector-sp-hoisted-the-tricolor-in-satna-134361377.html
#सतन #म #कलकटरएसप #न #फहरय #तरग #सकलकलज #म #छतर #न #ससकतक #परसततय #द #Maihar #News