0

सतना में ढाई करोड़ की शराब जब्त: रूट परमिट की शर्तों की अनदेखी की, यूपी से हैदराबाद जा रहा था वाहन – Maihar News

कार्रवाई सिविल लाइन थाना पुलिस ने की है।

सतना में यूपी से हैदराबाद जा रही एक ट्रक शराब को सिविल लाइन थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है। शराब की कीमत करीब ढाई करोड़ है। इस मामले में ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है।

.

परमिट रूट का उल्लंघन किया

पुलिस के अनुसार, शहर में नो एंट्री के समय ट्रक (क्रमांक HR 65 A 7645) दिखा। पुलिस ने ट्रक रोक कर ड्राइवर से पूछताछ की। परमिट चेक करने पर पता चला कि रामपुर यूपी से प्रयागराज, रीवा, जबलपुर होते हुए हैदराबाद के रूट से ट्रक को जाना था। परमिट 6 जनवरी तक का है। ट्रक रुट चेंज कर सतना आ गया था।

ड्राइवर भी दूसरा निकला

सिविल लाइन टीआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि हिरासत में लिया गया ड्राइवर विनोद कश्यप पिता बाबूलाल कश्यप (32) निवासी सैदपुर बरेली यूपी है। जबकि परमिट में ट्रक ड्राइवर का नाम मोहन सिंह उल्लेखित है। लिहाजा परमिट शर्तों के उल्लंघन पाए जाने पर ट्रक में लोड 850 पेटी शराब कीमती ढाई करोड़ और ट्रक जब्त कर लिया गया है। साथ ही ट्रक ड्राइवर विनोद कश्यप को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

#सतन #म #ढई #करड #क #शरब #जबत #रट #परमट #क #शरत #क #अनदख #क #यप #स #हदरबद #ज #रह #थ #वहन #Maihar #News
#सतन #म #ढई #करड #क #शरब #जबत #रट #परमट #क #शरत #क #अनदख #क #यप #स #हदरबद #ज #रह #थ #वहन #Maihar #News

Source link