0

सतना में नए साल की शुरुआत हवाई सेवा से: 6 सीटर विमान लैंड करेगा रनवे पर, 2500 से 4000 रुपए तक रहेगा किराया – Maihar News

नए साल में सतना को बड़ा तोहफा मिला है। अब शहर की कनेक्टिविटी हवाई सेवा से होने जा रही है। पीएम पर्यटन हवाई सेवा बुधवार से शुरू हो रही है। एयरपोर्ट के रनवे पर सुबह साढ़े 11 बजे 6 सीटर प्लेन उतरेगा।

.

सप्ताह में 2 दिन रहेगी सेवा

फ्लाई ओला एयरलाइन की वायु सेवा सप्ताह में 2 दिन सतना आएगी। हफ्ते में रविवार और बुधवार को 6 सीटर विमान सेवा सतना को मिलेगी। रविवार को सतना से वाया खजुराहो होकर भोपाल की यात्रा कर सकेंगे। इसी तरह प्लेन बुधवार को सतना से वाया जबलपुर होकर भोपाल जाएगा।

ये रहेगा रूट

रविवार को फ्लाइट भोपाल से खजुराहो आएगी। फिर सतना आकर सिंगरौली जाएगी। सिंगरौली से फिर सतना आकर खजुराहो और वहां से भोपाल पहुंचेगी।

इसी तरह बुधवार को भोपाल से जबलपुर और फिर सतना आकर सिंगरौली जाएगी। सिंगरौली से फिर वापस सतना आकर जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी। इसका किराया 2500 से 4000 रुपए तक लगेगा।

#सतन #म #नए #सल #क #शरआत #हवई #सव #स #सटर #वमन #लड #करग #रनव #पर #स #रपए #तक #रहग #करय #Maihar #News
#सतन #म #नए #सल #क #शरआत #हवई #सव #स #सटर #वमन #लड #करग #रनव #पर #स #रपए #तक #रहग #करय #Maihar #News

Source link