सतना के सिविल लाइन इलाके में दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला से लूट की। मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे मास्टर प्लान कॉलोनी रोड पर बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर उनके सोने के गहने लूट लिए।
.
पीड़िता सविता सिंह मुख्तायरगंज की रहने वाली हैं, जो रोज की तरह सुबह टहलने निकली थीं। वह घर से सर्किट हाउस होते हुए फ्लाई ओवर से मास्टर प्लान रोड पर पहुंची थीं। इस दौरान वह मोबाइल पर अपने भतीजे से बात कर रही थीं।
पुराने आरटीओ ऑफिस के सामने एक व्यक्ति ने उन्हें रोककर बातें करनी शुरू कर दी। इसी बीच दूसरा आरोपी भी वहां आ गया और उसने सविता को कुछ पत्तियां खाने को दीं। इसके बाद का घटनाक्रम पीड़िता को याद नहीं है।
कंगन और सोने की चेन लूटी
सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने महिला के हाथ के कंगन और गले की सोने की चेन लूट ली। पुलिस स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है।आरोपियों की पहचान के लिए पीड़िता को दिखाया जा रहा है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक पॉश इलाके में होने से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
#सतन #म #बजरग #महल #स #द #बदमश #न #क #लट #पतत #खलकर #कय #सममहत #सन #क #गहन #लकर #हए #फरर #Maihar #News
#सतन #म #बजरग #महल #स #द #बदमश #न #क #लट #पतत #खलकर #कय #सममहत #सन #क #गहन #लकर #हए #फरर #Maihar #News
Source link