सड़क हादसे में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
सतना में एक सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रविवार की देर रात धारकुंडी आश्रम के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड से 10 फिट नीचे खाई में जा गिरा।
.
हादसे में 22 वर्षीय ट्रैक्टर चालक शारदा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में लवलेश हरिजन (20 वर्ष), अनूप विश्वकर्मा, अर्जुन प्रसाद और राजीव सिंह शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल मानिकपुर जनपद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जेसीबी की मदद से शव को निकाला गया
धारकुंडी थाना पुलिस और उत्तर प्रदेश की मानिकपुर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी के जरिए रात में ही चालक के शव को बाहर निकाला गया और बिरसिंहपुर के सिविल अस्पताल की मर्चुरी में भेज दिया गया।
थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने दी जानकारी
धारकुंडी के थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि सभी मजदूर रीवा में एक सड़क निर्माण ठेका एजेंसी में काम करते थे। काम खत्म करने के बाद वे अपने घर उत्तर प्रदेश के अगड़ौहा थाना रैपुरा (कर्बी) लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
#सतन #म #मजदर #स #भर #टरकटर #खई #म #गर #डरइवर #क #मत #गभर #घयल #धरकड #आशरम #क #पस #हआ #हदस #Maihar #News
#सतन #म #मजदर #स #भर #टरकटर #खई #म #गर #डरइवर #क #मत #गभर #घयल #धरकड #आशरम #क #पस #हआ #हदस #Maihar #News
Source link