सतना की ज्वेलरी शॉप में चोरी, दुकान का सारा सामान बिखरा मिला, काउंटर टूटा हुआ था
सतना के मेन मार्केट स्थित रचना ज्वेलरी शॉप में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब 5 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। दुकान के मालिक कैलाश गुप्ता ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 1
.
चोरी की जानकारी व्यापारी मित्र ने फोन पर दी
सुबह लगभग साढ़े 3 बजे एक व्यापारी मित्र के फोन पर उन्हें दुकान का शटर टूटने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर उन्होंने तुरंत डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। सिटी कोतवाली टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और रिपोर्ट दर्ज की। जब दुकान खोली गई, तो अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की कोशिश जारी
काउंटर टूटा हुआ पाया गया और दुकान में रखे चांदी के बर्तन, सोने की कीलें और कई डिब्बे चोरी हो चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। व्यापारियों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।
#सतन #म #रचन #जवलर #शप #पर #चर #लख #क #मल #ल #गए #चर #ससटव #खगल #रह #पलस #Maihar #News
#सतन #म #रचन #जवलर #शप #पर #चर #लख #क #मल #ल #गए #चर #ससटव #खगल #रह #पलस #Maihar #News
Source link