सतना जिले में रीवा ईओडब्ल्यू की टीम ने जनपद सोहावल के सब इंजीनियर रमेश सिंह और पंचायत सचिव जय सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
.
दोनों अधिकारियों ने पुलिया के मूल्यांकन और भुगतान के लिए ठेकेदार अतुल त्रिवेदी से रिश्वत की मांग की थी। सब इंजीनियर ने 10 हजार और पंचायत सचिव ने 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू से की।
मंगलवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने दोनों को बाबूपुर ग्राम पंचायत कार्यालय में ट्रैप कर गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में डीएसपी किरण किरो के नेतृत्व में 13 सदस्यीय टीम शामिल थी। टीम में निरीक्षक मोहित सक्सेना, प्रियंका पाठक और उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय प्रमुख थे।
सतना जिले में रीवा ईओडब्ल्यू की टीम कार्रवाई करने पहुंची।
#सतन #म #रव #EOW #क #कररवई #सब #इजनयर #और #पचयत #सचव #क #हजर #क #रशवत #लत #पकड़ #Satna #News
#सतन #म #रव #EOW #क #कररवई #सब #इजनयर #और #पचयत #सचव #क #हजर #क #रशवत #लत #पकड़ #Satna #News
Source link