सतना के सभापुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का वादा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी अभिषेक दाहिया (25), निवासी रायपुर कर्चुलियान को गिरफ्तार कर लिया है।
.
पीड़िता ने शुक्रवार शाम को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि अभिषेक ने पिछले दो वर्षों से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब भी उसने शादी की बात की, आरोपी टालमटोल करता रहा।
सभापुर थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।
#सतन #म #शद #क #झस #दकर #द #सल #तक #दषकरम #वरषय #यवक #गरफतर #Satna #News
#सतन #म #शद #क #झस #दकर #द #सल #तक #दषकरम #वरषय #यवक #गरफतर #Satna #News
Source link